कोण्डागांव

मुरारीपारा कब- बुलबुल ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
14-Feb-2023 8:48 PM
मुरारीपारा कब- बुलबुल ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कोण्डागांव,14 फरवरी। भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ कोंडागांव से संबद्ध  शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा  बेन्दरी में कब- मास्टर पवन साहू के नेतृत्व में कब- बुलबुल टीम द्वारा आज से 4 वर्ष पूर्व 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की चौथी बरसी की याद में कब- बुलबुल टीम द्वारा पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।

 ज्ञात हो कि आज ही के दिन 14 फरवरी 2019 को आतंकियों ने जम्मू कश्मीर श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर गुजर रहे सीआरपीएफ की काफिला पर आतंकियों ने हमला किया था। बस में सवार होकर सैनिकों के काफिले जैसे ही पुलवामा पहुंचे तभी दूसरी तरफ से विस्फोटक से भरा कार काफिले की एक बस में टक्कर मार दी ।टक्कर होते ही बड़ा विस्फोट हुआ और उसने 40 भारतीय जवान शहीद हो गए । पुलवामा हमले  में शहीद हुए देश के जवानों की याद में देशभर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है।  कार्यक्रम के अंत में 2 मिनट का मौन धारण कर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news