कोण्डागांव

पेयजल प्रबन्धन के लिए समुदाय की व्यापक सहभागिता निभाने पर बल
15-Feb-2023 7:55 PM
पेयजल प्रबन्धन के लिए समुदाय की व्यापक सहभागिता निभाने पर बल

जल-जीवन मिशन पर चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण  

कोण्डागांव,15 फरवरी। जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधियों तथा ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों के लिए चलाये जा रहे चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण जिला जल स्वच्छता समिति एवं प्रमुख संसाधन केंद्र  वी द पीपल के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। 

इस प्रशिक्षण के अंतिम दिन जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा द्वारा  जिले के ग्रामीण इलाकों में पेयजल प्रबंधन के लिए समुदाय की व्यापक सहभागिता पर बल देते हुए पेयजल स्रोतों तथा जल प्रदाय योजनाओं के बेहतर रखरखाव के लिए पंचायत पदाधिकारियों सहित ग्राम  स्तरीय  जल एवं स्वच्छता समिति सदस्यों को सक्रिय रूप से योगदान देने का आग्रह किया गया। वहीं जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जनजागरूकता लाये जाने पर जोर दिया। 

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मास्टर ट्रेनर अजय महापात्रे के द्वारा प्रतिभागियों को समय एवं टीम प्रबंधन की अवधारणा को गतिविधियों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात तृतीय दिवस की संक्षिप्त में पुनरावृत्ति करने के साथ ही पीआरए, नजऱी नक्शा, जलापूर्ति व्यवस्था, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की भूमिका, ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस में समिति की भूमिका, जल वाहिनियों की भूमिका, निगरानी समिति की कार्य प्रणाली कैसे होनी चाहिए की जानकारी पॉवर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से दी गयी। जल की जांच ग्रामीणों द्वारा कराये जाने की विषय पर विशेष चर्चा करते हुए प्रतिभागियों को जल जांच करने की विभिन्न तकनीकी जानकारी दी गई तथा उसका प्रयोग करने की प्रक्रिया सिखाया गया।
                   
इस प्रशिक्षण में जिला पंचायत सीईओ श्री शर्मा द्वारा ग्रामीणों की भागीदारी का जल जीवन मिशन जैसी योजना पर प्रतिभागियों का विशेष ध्यान आकर्षित कराया गया। प्रतिभागियों से रूबरू होकर उनके द्वारा जल कर वसूली जैसे विषय पर चर्चा करते हुए इस हेतु विशेष जोर दिया गया,ताकि जल प्रदाय योजनाओं को ग्राम पंचायतों के अधीन हस्तांतरण उपरांत उसका बेहतर संधारण किया जा सके। इसके साथ ही जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों को विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के अंत में प्रशिक्षणार्थियों ने अपना अनुभव साझा किया एवं पोस्ट ट्रेनिंग मूल्यांकन प्रपत्र भरा। अंतिम में जनसहभागिता के प्रोत्साहन के लिए सभी प्रतिभागियों को शपथ ग्रहण कराया गया। इसके बाद कार्यक्रम के समापन में सीईओ जिला पंचायत द्वारा प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व ट्रेनिंग किट प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता  वीरेंद्र पांडे, जिला नोडल अधिकारी  एसके सोनवानी, कॉर्डिनेटर दुर्गेश साहू एवं अन्य मैदानी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news