कोण्डागांव

घर बाड़ी से 6 ल_ा सागौन काष्ठ जब्त
15-Feb-2023 7:57 PM
 घर बाड़ी से 6 ल_ा सागौन काष्ठ जब्त

कोण्डागांव,15 फरवरी। वन विभाग द्वारा वन सुरक्षा एवं प्रबंधन समिति के सहयोग से नगर के समीप पलारी में एक ग्रामीण के घर बाड़ी से 6 ल_ा सागौन काष्ठ जब्त कर परिसर रक्षक मुलमुला के सुपुर्द किया गया। 
  
प्रभारी अधिकारी उडऩदस्ता दक्षिण कोण्डागांव वनमण्डल से मिली जानकारी के अनुसार  किरण देवांगन के निवास जाकर गत दिवस सर्च वारंट की तामिली के उपरांत घर में प्रवेश के पूर्व तलाशी पूर्व पंचनामा तैयार कर घर के हरेक हिस्से एवं घर बाड़ी में तलाशी ली गई। 

इस दौरान घर बाड़ी में एक नग सागौन का ठूंठ पाया गया, जिसमें से प्राप्त सागौन ल_ा 6 नग करीब 0.926 घन मीटर के बारे में पूछताछ करने पर बिना अनुमति के सागौन वृक्ष को काटना सम्बन्धित के द्वारा स्वीकार किया गया। मौके पर आम काष्ठ का चिरान भी मिला, जिसका उनके द्वारा जगपति ट्रेडर्स कोण्डागांव से क्रय सम्बन्धी बिल प्रस्तुत किया गया। उक्त चिरान का उपयोग ईंट निर्माण के लिए सांचा बनाने का कथन किया गया। इस दौरान वन विभाग के मैदानी अमले सहित वन सुरक्षा एवं प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news