राजनांदगांव

ओवरटेक करते बुलेट सवार टैंकर के नीचे, मौत
22-Feb-2023 12:46 PM
ओवरटेक करते बुलेट सवार टैंकर के नीचे, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 फरवरी।
सोमनी इलाके के अंजोरा बायपास में मंगलवार दोपहर को बुलेट में सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। भिलाई से राजनांदगांव लौट रहे युवक की ओवरटेक करने के फेर में जान चली गई। सोमनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक 23 साल के लक्ष्मीकांत जाड़े अपनी बुलेट से राजनांदगांव लौट रहा था। इस दौरान बायपास में सामने जा रही गैस टैंकर को ओवरटेक करने के लिए गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। आगे बढऩे की हड़बड़ी में बुलेट सवार गैस टैंकर के पीछे चक्के के नीचे आ गया। इस हादसे में युवक का शरीर पूरी तरह से कुचल गया। बताया जा रहा है कि मृतक मूलत: मोहला-मानपुर जिले के शेरपाल के घोटिया गांव का रहने वाला है। वह भिलाई में पढ़ाई के लिए कोचिंग कर रहा था।

मृतक के पिता महासमुंद जिले में सरकारी विभाग में कार्यरत है। जबकि परिवार अस्थाई रूप से राजनांदगांव में ही निवासरत है। बताया जा रहा है कि एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मृतक अपने परिवार के साथ मोहला-मानपुर जाने की तैयारी में था। वैवाहिक कार्यक्रम के लिए वह भिलाई से लौट रहा था, उस दौरान यह हादसा हो गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news