सारंगढ़-बिलाईगढ़

श्याम निशान यात्रा का स्वागत व भजन संध्या
22-Feb-2023 4:26 PM
श्याम निशान यात्रा का स्वागत व भजन संध्या

सारंगढ़, 22 फरवरी। स्थानीय नगर में कांटाबांजी श्याम मंदिर से श्री श्याम निशान लेकर खाटू श्याम पैदल यात्रा करने वाले रामवरण  शर्मा का भव्य स्वागत श्याम प्रेमी मनीष अग्रवाल ने अपने निवास रानीसागर में किए। प्रात: 9 बजे सरसींवा होते हुए सारंगढ़ रानीसागर वार्ड क्रमांक एक मनीष अग्रवाल के निवास में निशान यात्री शर्मा पहुंचे और अल्पाहार कर यहां से श्याम मित्र मंडल के सानिध्य में बाबा की पदयात्रा टोली पैदल गढ़चौक से प्रतापगंज में पद यात्रियों के लिए चाय ठंडे की व्यवस्था थी। 

यह यात्रा भारत माता चौक पहुंची, जहां आशीर्वाद मोबाइल के ऑनर मनोज अग्रवाल के द्वारा निशान यात्रियों का स्वागत किया गया।  निशान यात्रा में महिला-पुरुष, युवक-युवती और बालक-बालिका की उपस्थिति में आजाद चौक, जय स्तंभ चौक, अग्रसेन चौक होते हुए अग्रसेन भवन पहुंची।  पदयात्री के आगे आगे सॉउड सिस्टम से बाबा श्री श्याम का भजन चल रहा था, जिसमें निशान यात्रियों द्वारा बाबा के भजन सुन मंत्रमुग्ध हो नृत्य करते हुए आगे बढ़ रहे थे। श्याम मित्र मंडल व श्याम प्रेमियों द्वारा निशान लेकर नगर भ्रमण किया गया। 
श्याम मित्र मंडल से कमल सुल्तानिया, राजकुमार गोयल, मनोज अग्रवाल, संतोष गर्ग, संदीप अग्रवाल ने बताया कि संध्या 8 बजे से अग्रसेन भवन में श्री श्याम भजन आरंभ होगी। 

इस श्याम भजन अमृत वर्षा में अधिकाधिक लोग शामिल होकर बाबा श्याम के भजनों से अपने जीवन को सफल बनावे। रात्रि कीर्तन के दरमियान श्याम रसोई भंडारा प्रसाद की व्यवस्था की गई है, जिसे श्याम प्रेमी ग्रहण कर पुण्य के भागी बने।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news