बलौदा बाजार

जिले के ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती, रीपा के माध्यम लगाए जा रहे हैं विभिन्न उद्योग
24-Feb-2023 6:21 PM
जिले के ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती, रीपा के माध्यम लगाए जा रहे हैं विभिन्न उद्योग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 24 फरवरी। जिले के ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के उद्देश्य से कलेक्टर रजत बंसल ने सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में पूर्व चयनित 10 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) के तहत विकसित किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की है।

कामकाज की धीमी प्रगति पर कलेक्टर श्री बंसल ने नाराजगी जताते हुए तेजी लाने के निर्देश सभी जनपद सीईओ को दिए है। उन्होंने दो टूक कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनरूप ही रीपा के कार्य निर्धारित समय सीमा में विकसित किए जाए। इस कार्य में जरा भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

श्री बंसल ने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तृत दिशा सभी संबंधित अधिकारियों को दिए है। रीपा में प्रोडक्शन यूनिट को चरणबद्ध तरीके से प्रारंभ करते हुए स्थानीय युवाओं, महिलाओं एवं ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराया जाए। साथ ही वर्किंग शेड में उचित प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराएं जाए। यहां ग्रामीण औद्योगिक पार्क के स्थापना से उन्हें भी अपनी आमदनी बढ़ाने का अवसर मिलेगा। जिससे वे अपने परिवार का बेहतर ढंग से भरण-पोषण कर सकंेगे। जिले में उत्पादित वस्तुओं को राज्य स्तर पर उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। इस लिहाज से ब्रांडिंग करने की तैयारी की जा रही है।

बैठक में  जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान सहित सभी जनपद सीईओ एवं सभी यंग प्रोफेशनल उपस्थित थे। गौरतलब है जिले के प्रत्येक विकासखंड में 2-2 रीपा विकसित किए जा रहे है। जिसकी कुल लागत 20 करोड़ है। इसमें अलग-अलग कलस्टर बनाकर विभिन्न उत्पादों का प्रोडक्शन करने की योजना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news