कोण्डागांव

आंबा कार्यकर्ता-सहायिकाओं के आंदोलन को सीपीआई का समर्थन
24-Feb-2023 9:32 PM
आंबा कार्यकर्ता-सहायिकाओं के आंदोलन को सीपीआई का समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 फरवरी।
सीपीआई जिला कोण्डागांव के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं के विगत लगभग एक माह से चल रहे आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए उनकी मांगों को जायज बताते हुए कार्यकर्ता-सहायिकाओं सहित रसोईयों को न्यूनतम 21 हजार रुपए वेतन देने की मांग मंच से की है।
 
सीपीआई जिला परिषद् कोण्डागांव से जुड़े का.तिलक, शैलेष, बिरज, दिनेश, बिसम्बर, जयप्रकाश, मुकेश, रामकुमार आदि 22 फरवरी को जिला मुख्यालय कोण्डागांव के डीएनके मैदान में लगभग एक माह पूर्व से अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं के आंदोलन स्थल पर पहुंचे और उनकी मांगों को जायज बताते हुए आंदोलन को अपना समर्थन दिया। 

बिसम्बर, जयप्रकाश, मुकेश आदि  ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वह पार्टी है, जिसके नेताओं ने सत्ता पाने के लालच में राज्य के लगभग सभी कर्मचारी संगठनों को कुछ न कुछ लाभ देने के लिए वादा कर बैठे और सत्ता मिलने के बाद चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की बारी आई तो बगले झांकने में पूरे 4 वर्ष बिता चुके हैं, ऐसे में यदि सत्तासीन कांग्रेस के अंतिम पांचवें वर्श में कांग्रेस को उनके किए वादे की याद दिलाने के लिए आंगन बाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं आंदोलन पर बैठी हैं, तो इसके लिए सत्तासीन कांग्रेस सरकार ही जिम्मेदार है। 

उन्होंने आंदोलनकारियों से अपील की कि वर्तमान में बड़े राजनतिक दलों यानि भाजपा-कांग्रेस की सत्ता की भूख अत्यधिक बढ़ चुकी है।  इसलिए सही-गलत का परख करके एवं सही राजनीतिक दल को पहचानकर उनका साथ दें अन्यथा अपना अधिक वक्त धरना प्रदर्षन एवं आंदोलन में गुजारना पड़ेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news