कोण्डागांव

उच्च गुणवत्ता के तेन्दूपत्ता संग्रहण हेतु शाख कर्तन की गुणवत्ता पर बल
24-Feb-2023 9:44 PM
उच्च गुणवत्ता के तेन्दूपत्ता संग्रहण हेतु शाख कर्तन की गुणवत्ता पर बल

तेंदूपत्ता शाख कर्तन प्रशिक्षण एवं हितग्राही सम्मेलन 
 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 फरवरी।
जिले के दक्षिण कोण्डागांव वनमण्डल के अंतर्गत आगामी तेन्दूपत्ता संग्रहण  सीजन में उच्च गुणवत्ता के तेन्दूपत्ता संग्रहण करने के उद्देश्य से काष्ठागार कोण्डागांव के नीलामी सभागार में तेन्दूपत्ता शाख कर्तन प्रशिक्षण सहित मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजनांतर्गत हितग्राही सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें तेन्दूपत्ता संग्रहण पूर्व शाख कर्तन कार्य, तेन्दूपत्ता संग्रहण, परिवाहन, भण्डारण आदि के बारे में वनमंडलाधिकारी पदेन प्रबंध संचालक आरके जांगड़े ने विस्तृत जानकारी दी, वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना तथा वनों को अग्नि से सुरक्षा के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। 

कृषकों एवं ग्रामीणों को मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना के तहत नीलगिरी, सागौन, बांस एवं अन्य पौध रोपण सहित उससे होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान अवगत कराया गया कि इस योजना के अंतर्गत सिंचित वृक्ष रोपण का कार्य 21 मार्च से शुरू किया जाएगा, जिसमें टिश्यू कल्चर सागौन एवं बांस के उच्च गुणवत्ता के पौधे रोपित किया जाएगा। योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु वन विभाग के अमले को किसानों एवं ग्रामीणों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उन्हें योजना की विस्तृत जानकारी देने सहित अपने निजी भूमि पर मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजनान्तर्गत पौधरोपण कर भविष्य में आय संवृद्धि करने की समझाईश देने कहा गया। 

इस कार्यशाला में योजनान्तर्गत अब तक चयनित हितग्राहियों की भूमि में पौधरोपण हेतु स्टेकिंग देकर गड्ढा खुदाई कर खाद डलवाने के निर्देश दिये गए। इस मौके पर उप वनमण्डलाधिकारी एमएस नाग तथा  केआर पोयाम द्वारा कृषकों एवं ग्रामीणों का मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजनान्तर्गत पंजीयन कराने के लिए संबंधित परिक्षेत्र कार्यालयों में आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराये जाने सहित उन्हे समुचित मार्गदर्शन प्रदान करने कहा गया। 

डीएफओ श्री जांगड़े ने कार्यशाला में उपस्थित उप वनमंडलाधिकारी, परिक्षेत्र अधिकारी, पोषक अधिकारी, फड़ अभिरक्षक, प्रबंधक, फड़ मुंशियों तथा समितियों के सदस्यों को तेन्दूपत्ता शाख कर्तन कार्य के लिए धारदार हथियार से जमीन की सतह से कटाई करने की समझाईश देते हुए कहा कि शाख कर्तन कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होने शाख कर्तन कार्य को आगामी एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित किये जाने कहा, ताकि एक साथ सभी स्थानों पर शाख कर्तन कार्य पूर्ण होने के साथ ही करीब डेढ़ माह में तेन्दूपत्ता तोड़ाई कार्य प्रारंभ किया जा सके। इस दौरान उप प्रबंध संचालक जिला यूनियन दक्षिण कोण्डागांव श्री एसके नाग द्वारा तेन्दूपत्ता शाख कर्तन, संग्रहण एवं भण्डारण संबंधी कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी गयी। वहीं उन्होने सभी तेन्दूपत्ता संग्राहकों एवं ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि तेन्दूपत्ता बुटा कटाई कार्य को वृहद रूप से अभियान के रूप में चलाने के लिए सहभागिता निभायेंगे तो अच्छी गुणवत्ता का तेन्दूपत्ता संग्रहण कर समुचित लाभ मिल सकेगा। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में दक्षिण कोण्डागांव वनमण्डल के प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के सदस्यों सहित जनप्रतिनिधी तथा तेन्दूपत्ता संग्राहक मौजूद थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news