बलौदा बाजार

11 मौत के बाद भी नहीं जागे जिम्मेदार, मालवाहकों में बैखोफ ढोई जा रही सवारी
25-Feb-2023 3:14 PM
11 मौत के बाद भी नहीं जागे जिम्मेदार, मालवाहकों में बैखोफ ढोई जा रही सवारी

बलौदाबाजार, 25 फरवरी। बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग पर ट्रक और पिकअप की बीच हुए सडक़ हादसे रायपुर से लेकर दिल्ली तक चर्चा हो रही है, लेकिन स्थानीय आरटीओ अधिकारियों की नींद फिर भी नहीं खुली है। इसका नजारा ठीक उस स्थान पर देखने को मिला, जहां बीती दर्जन भर लोगों ने अपनी जान गंवाई। मालवाहक आज भी बेखौफ सवारियों भरकर रास्ते से गुजरते रहे। गिधौरी थानाक्षेत्र के ग्राम खपरीडीह में बीती रात सडक़ दुर्घटना में 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी, वहीं 36 लोग घायल हुए हैं, लेकिन दुर्घटना से विभाग के सबक लेते हुए कार्रवाई को लेकर जब आरटीओ अधिकारी डी तिग्गा से सवाल किया गया, तो उन्होंने जानकारी लेने की बात कहते हुए फोन काट दिया। अब सवाल यह है कि इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद भी अगर अधिकारी अपनी कुर्सी से न हिले तो फिर व्यवस्था का भगवान ही मालिक होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news