कोण्डागांव

केशकाल घाटी पर रोज जाम, यातायात नियमों का उल्लंघन करते दर्जनों वाहन चालकों पर जुर्माना
25-Feb-2023 3:15 PM
केशकाल घाटी पर रोज जाम, यातायात नियमों का उल्लंघन करते दर्जनों वाहन चालकों पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 25 फरवरी।
नेशनल हाइवे-30 केशकाल घाटी पर पिछले कुछ दिनों से वाहन चालकों की लापरवाही के चलते आए दिन लग रहे जाम के कारण आवागमन काफी प्रभावित हुआ है। ऐसे में स्थानीय प्राशासन व पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

शुक्रवार देर शाम एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, एसडीओपी भूपत सिंह व थाना प्रभारी विनोद साहू की मौजूदगी में पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दर्जनों वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है।
ज्ञात हो कि इससे पहले जब घाटी में किसी प्रकार की बड़ी दुर्घटना होती थी अथवा कोई वाहन सडक़ पर खराब हो जाता था, तब जाकर घाटी में जाम लगता था। लेकिन घाटी में पिछले एक सप्ताह में लगभग 5 दिन घाट में बेवजह जाम लगा है। केवल बड़े वाहन चालकों द्वारा ओवरटेकिंग करने व तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण घाट में जाम की स्थिति निर्मित हुई है। जिसके कारण पुलिस को रात रात भर जागकर जाम खुलवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है।

इस बारे में जानकारी देते हुए केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह ने बताया कि घाट में लगातार लग रहे जाम के मद्देनजर कलेक्टर व एसपी के निर्देशन पर शुक्रवार को केशकाल घाट के मोड़ क्रमांक 6 में केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा की मौजूदगी में चेकपोस्ट लगाकर चलानी कार्रवाई करते हुए यातायात के नियमों का उलंघन करते पाए जाने वाले वाहन चालकों पर नियमानुसार चालानी कार्रवाई की गई है। साथ ही उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी गई है। भविष्य में भी केशकाल पुलिस की इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news