कोण्डागांव

जगदलपुर में 3 मार्च को वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा नि:शुल्क सहायक उपकरण
25-Feb-2023 7:39 PM
जगदलपुर में 3 मार्च को वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा नि:शुल्क सहायक उपकरण

   व्हीलचेयर, बैसाखी-चश्मा, श्रवण यन्त्र का होगा नि:शुल्क वितरण   

कोण्डागांव, 25 फरवरी। समाज कल्याण विभाग द्वारा सहायक उपकरण योजनान्तर्गत  वरिष्ठ नागरिकों की आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण प्रदाय हेतु आगामी 3 मार्च को जगदलपुर में संभाग स्तरीय मूल्यांकन एवं वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को व्हीलचेयर, बैसाखी, चश्मा, श्रवण यंत्र इत्यादि सहायक उपकरण प्रदान किया जाएगा। कलेक्टर दीपक सोनी ने उक्त कार्यक्रम में कोण्डागांव जिले के अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को सम्मिलित कर उन्हें लाभान्वित किये जाने के निर्देश सर्व सम्बन्धित अधिकारियों को दिये हैं।

 उप संचालक समाज कल्याण विभाग कोण्डागांव ललिता लकड़ा ने इस बारे में बताया कि संभाग स्तरीय मूल्यांकन एवं वितरण कार्यक्रम में जिले के 2000 वरिष्ठ नागरिकों को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस दिशा में नगरीय निकायों सहित जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतों से समन्वय स्थापित कर वरिष्ठ नागरिकों की जरुरत अनुरूप उनका चिन्हांकन किया जा रहा है। वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण करने सहित उनके परिवार की सहमति से जगदलपुर कार्यक्रम स्थल तक वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवगमन एवं अन्य सभी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। 

उन्होंने इस कार्यक्रम में चिन्हित वरिष्ठ नागरिकों को शामिल कराये जाने हेतु नगरीय निकायों, जनपद पंचायत तथा ग्राम पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों, मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा पंचायत सचिवों को सीधे कार्यालय उप संचालक समाज कल्याण विभाग कोण्डागांव में सम्पर्क कर उक्त पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान करने कहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news