कोण्डागांव

सर्वाइकल कैंसर की वीडियोग्राफी से प्रशिक्षण, समीक्षा बैठक भी
25-Feb-2023 8:09 PM
सर्वाइकल कैंसर की वीडियोग्राफी से प्रशिक्षण, समीक्षा बैठक भी

कोण्डागांव, 25 फरवरी। कोंडागांव में जनपद पंचायत कार्यालय के सभा कक्ष में स्वास्थ विभाग कोंडागांव विकासखंड के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर के सिंह और नवपदस्थ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिव्या तिवारी एवं रूखमणी उपाध्याय के द्वारा सभी मैदानी क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्त कर्मचारी सीएचओ/आरएचओ को सभी 30 वर्ष की ऊपर की आयु की सभी महिलाओं का एनसीडी पोर्टल में इंट्री कर सभी महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर की वीडियोग्राफी से प्रशिक्षण दिया गया और जांच कर पोर्टल में इंट्री अवश्य करने की बातें बताई गई। साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की सेक्टरवार क्रमवार समीक्षा की गई। 

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पीपीटी के माध्यम से कड़ाई से समीक्षा कर सभी सेक्टर को फटकार लगाते हुए सेक्टर प्रभारी और सुपर वाइजर को साप्ताहिक बैठक में पीपीटी बना कर केंद्रवार समीक्षा करने और बीपीएम बीईटीओ को भी प्रति सप्ताह बैठक में शामिल होकर केंद्र वार समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया गया। 


साथ ही सेक्टरवार पीपीटी से  समीक्षा कर समय पर गर्भवती महिलाओं का प्रथम तिमाही में पंजीयन /नियमित चार जांच/एनीमिया की पहचान और समय पर उपचार /संस्थागत प्रसव को बढ़ावा/पूर्ण टीकाकरण / मातृत्व एवम शिशु मृत्यु/ मलेरिया कार्यक्रम/ कुपोषित बच्चे की निगरानी/परिवार कल्याण कार्यक्रम के साथ-साथ सभी कार्यक्रम की ऑनलाइन इंट्री की समीक्षा कर लक्ष्य की पूर्ति के लिए सेक्शन स्तर पर एक प्लान बना कर कार्य करने का निर्देश दिया गया। 

इस समीक्षा बैठक में सेक्टर प्रभारी सहायक चिकित्सा अधिकारी सेक्टर सुपर वाइजर बीपीएम बीईटीओ बीडीएम सभी डाटा ऑपरेटर उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news