बलौदा बाजार

दो दिवसीय एफएलएन महोत्सव
26-Feb-2023 3:55 PM
दो दिवसीय एफएलएन महोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 26 फरवरी।
जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के योग भवन प्रांगण में दो दिवसीय एफएलएन महोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला प्रशिक्षण संस्थान रायपुर, शिक्षा विभाग बलौदाबाजार एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन बलौदाबाजार जिला के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

निपुण भारत मिशन के मुख्य उद्देश्य बुनियादी साक्षरता (एफएलएन) के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु यह महोत्सव का आयोजन किया गया। पढऩे लिखने को रोचक और आकर्षक बनाने हेतु विभिन्न नवाचारों का प्रदर्शन इस महोत्सव में किया गया। बलौदाबाजार जिला के पाँच विकासखंड से चयनित नवाचारी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा निर्मित सहायक शिक्षण सामग्रियों की उपयोगिता पर प्रस्तुतिकरण रखा गया। इन शिक्षकों द्वारा स्वयं निर्मित चित्रचार्ट, पोस्टर, कविता, कहानियों एवं सहायक शिक्षण सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई गई। निपुण भारत के कार्यक्रम अंतर्गत पठने-लिखने की संस्कृति विषय पर शा.प्रा.वि. लमती, वि.खं. भाटापारा से शिक्षक कन्हैया लाल साहू शिक्षण सामग्री स्त्रोत व्यक्ति के रूप में शामिल हुए। इस विषय में सक्रिय सहयोगी के रूप में पूर्णिमा वर्मा प्रा.शा. देवरी, पुष्पलता मानिकपुरी प्रा. शा. करहीबाजार, शालिनी कश्यप और चंद्रकला सोनवानी प्रा.शा. रवान से सहभागी बने।

इस प्रदर्शनी का अवलोकन बलौदाबाजार जिले के समस्त शैक्षिक संकुल केंद्रों के संकुल समन्वयक ए्वं प्रति संकुल दो शिक्षकों के द्वारा किया गया। प्रथम दिवस में भाटापारा, सिमगा एवं पलारी विकासखंड के शिक्षकगण निरीक्षण हेतु आए। द्वितीय दिवस को कसडोल और बलौदाबाजार के शिक्षकगण अवलोकन हेतु उपस्थित हुए। कार्यक्रम को सफल और उपयोगी बनाने में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन बलौदाबाजार जिले का महती योगदान रहा। इनके द्वारा सहायक शिक्षण सामग्री के निर्माण हेतु कार्यक्रम के पूर्व दो दिवसीय कार्यशाला विकासखंड में आयोजित की गई थी। पूरे कार्यक्रम में स्वल्पाहार एवं भोजन प्रंबधन फाउंडेशन द्वारा किया गया।

इस महोत्सव में जिला प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल वर्मा, श्री साहू सर, बलौदाबाजार जिला शिक्षा कार्यालय, विकासखंड शिक्षा कार्यालय एवं जिला समग्र परियोजना कार्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे। फाउंडेशन से प्रत्यूष, रंजय पांडेय, ईती शर्मा, नासिर सिद्धकी, मनोज साहू, बाबूलाल, प्रकाश गौतम, टीना अब्दुल, सौगाता, सुमेधा, रविशंकर, अंकित, अतुल और छोटेलाल, अरुण वर्मा, जहीर अब्बास, दीप्ति वर्मा, योगेश्वरी साहू, कविता साहू, सुमन वर्मा, पुष्पा देवाँगन, जास्मिन राय, मंजू बंजारे, हेमलता ध्रुव, संजीव दुबे, केशरी नंदन वर्मा, राजेश्वर राव काले, नगेशर ध्रुव, सोनाफुला बाग, वंदना शर्मा, रूपा देवांगन प्रमुख रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news