कोण्डागांव

पुरानी रंजिश, शराब के केस में फंसाने वाले 5 बंदी, एक फरार
26-Feb-2023 9:30 PM
पुरानी रंजिश, शराब के केस में फंसाने वाले 5 बंदी, एक फरार

   बोरी में सब्जी के अंदर छुपाकर लाया गया था शराब   
 

दुकान में खरीददार बनकर आए थे आरोपी 
 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 26 फरवरी।
बेगुनाह को पुरानी रंजिश पर अपराधिक षडयंत्र कर शराब के केस में फंसाने वाले 5 आरोपियों को कोण्डागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

पुलिस के अनुसार 22 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि अंग्रेजी शराब बिक्री हेतु अपने दुकान में मेघांश एग्रो में रखा है। सूचना पर कार्यवाही करने हेतु पुलिस जब सुशांत सरका के दुकान में गई तो दुकान के अंदर के किनारे में प्लास्टिक की बोरी मिला। जिसके अंदर पत्ता गोभी व अंग्रेजी शराब का 43 नग मिला।

जिसके संबंध में पूछताछ करने पर दुकानदार सुशांत सरकार रोते हुए बताया कि मेरे दुकान में दो ग्राहक आये थे, उनके द्वारा सामान को छोड़ा गया है। मेरे द्वारा संगीता हालदार के खिलाफ शराब बिक्री करने के संबंध में कलेक्ट्रेट कोण्डागांव में शिकायत किया था। तब पुलिस टीम को उसकी बात में सत्यता लगने से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
 
मामले में अति. पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी निमितेश सिंह के पर्यवेक्षण में कोण्डागांव पुलिस के द्वारा मामले की जांच की गई। सुशांत सरकार के दुकान के सामने मिले प्लास्टिक बोरी में 43 नग शराब को जब्त किया गया। बड़े कनेरा रोड, डी. एन. के. व शराब भट्टी में लगे सीसीटीव्ही कैमरे का फुटेज का अवलोकन किया गया। जिस पर दो व्यक्ति वेदप्रकाश पटेल, रविन्द्र पोयाम के द्वारा सुशांत के दुकान में उक्त शराब से भरी बोरी जिसे पत्तागोभी से ढंका गया था को दुकान में शटर के पास रखते हुये पाया गया तथा आरोपी जावेद खान शराब भट्टी से शराब लेकर जाते हुए दिखाई दिया। 

उक्त आरोपियों से पूछताछ पर खुलासा हुआ कि 19 फरवरी को संगीता हालदार के साथ हाथ धोने के लिए बेसीन बनाने की बात को लेकर सुशांत सरकार के साथ विवाद हुआ था। इसी विवाद का बदला लेने के लिए मोहम्मद जावेद खान, संगीता हालदार, रिकीं राजू, वेदप्रकाश पटेल, रविन्द्र पोयाम एवं अजहर अली सभी मिलकर आपराधिक षडयंत्र रचकर सुशांत सरकार को फंसाने की योजना बनाये और अंग्रेजी शराब दुकान से 43 नग अंग्रेजी शराब  पौवा खरीद कर एक नग प्लास्टिक बोरी के अन्दर पत्तागोभी के साथ भरकर बिना नम्बर का मोटर सायकल में आरोपी वेदप्रकाश पटेल और रविन्द्र पोयाम को देकर चूहा मारने की दवाई लेने के बहाने सुशांत सरकार के कृषि केन्द्र दुकान के शटर के पास रखवाये हैं। 

आरोपियों के द्वारा आपराधिक षडयंत्र रचकर सुशांत सरकार को फंसाने का योजना बनाकर पुलिस को झूठा इत्तिला देकर, मिथ्या साक्ष्य गढऩा पाया गया है एवं अवैध रूप से 43 नग अंग्रेजी शराब पौवा प्रत्येक में 180-180 एम.एल. शराब भरी कुल मात्रा 07. 740 बल्क लीटर कुल किमती 5,160 / रूपये को अपने कब्जे में रखकर परिवहन करना पाया गया है।

आरोपियों का कृत्य धारा 182, 193 211, 120 (बी) भादवि एवं धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का होना पाये जाने से आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी संगीता हालदार, जावेद खान, रिकीं राजू, वेद प्रकाश पटेल एवं रविन्द्र पोयाम को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। एक अन्य आरोपी अजहर अली की पता तलाश जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news