कोण्डागांव

राष्ट्रीय कवि संगम का सम्भागीय अधिवेशन आयोजित
26-Feb-2023 9:47 PM
राष्ट्रीय कवि संगम का सम्भागीय अधिवेशन आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 26 फरवरी।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वावधान में बस्तर की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक परिदृश्य को जीवंत करने बस्तर संभाग के समस्त जिला इकाइयों के साहित्यकारों का प्रथम संभागीय अधिवेशन कांकेर में हॉटेल सुन्दरम के सभागार  में 25 जनवरी को आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महेश शर्मा राष्ट्रीय महामंत्री छत्तीसगढ़ प्रांत, कमल शर्मा राष्ट्रीय कवि संगम  उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रांत  भरत गंगादित्य मंत्री राष्ट्रीय कवि संगम, अवधेश अवस्थी वरिष्ठ साहित्यकार, गीता शर्मा ज्योतिषाचार्य एवं वरिष्ठ साहित्यकार की गरिमामय उपस्थिति में हुआ।

कोंडागांव जिला इकाई की ओर से बृजेश तिवारी एवं एवं वरिष्ठ साहित्यकार घनश्याम सिंह नाग ने अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज करते हुए काव्य पाठ किया। जिसकी बस्तर संभाग के जगदलपुर दंतेवाड़ा बीजापुर कांकेर नारायणपुर सुकमा कोंडागांव से पधारे साहित्यकारों ने प्रशंसा की। 

जिला इकाइयों के प्रतिवेदन पठन के पश्चात राष्ट्र जागरण धर्म हमारा थीम पर काव्य संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें सभी साहित्यकारों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। 
इस अवसर पर सभी जिला इकाइयों एवं काव्य पाठ करने वाले साहित्यकारों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर नलिनी प्रभा बाजपेई गुलराज शर्मा,मीरा आर्ची चौहान सहित कांकेर जिले के साहित्यकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news