कोण्डागांव

भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली, 15 तक ऑनलाईन आवेदन
26-Feb-2023 9:49 PM
भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली, 15 तक ऑनलाईन आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 26 फरवरी।
भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के इच्छुक पुरूष उम्मीदवारों से 15 मार्च 2023 तक थल सेना भर्ती कार्यालय में आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिसमें अग्निवीर सामान्य ड्यूटी अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है एवं प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है। 

अग्निवीर लिपिक क्लर्क/स्टोर कीपर हेतु शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक एवं प्रत्येक विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अग्निवीर तकनीकी के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं विज्ञान, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक एवं प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अग्निवीर ट्रेडमेन के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है एवं प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है। अग्निवीर ट्रेडमेन हेतु शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है एवं प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है।

इन सभी पदों हेतु निर्धारित आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष है, आवेदक का जन्मतिथि 01 अक्टूबर 2002 से 01 अप्रैल 2006 के मध्य होना चाहिए। इस भर्ती के नियम एवं अहर्ताएं भारतीय थल सेना द्वारा निर्धारित है। इस रैली में सम्मिलित होने के लिये भारतीय थल सेना के वेबसाईट में 15 मार्च 2023 तक ऑनलाईन पंजीयन करवाना आवश्यक है। आवेदक अपना पंजीयन इंटरनेट के माध्यम से स्वयं कर सकते हैं या किसी इंटरनेट कैफे/ सीएससी/ इंस्टीट्यूट के माध्यम से करवा सकते हैं।
 
अधिक जानकारी के लिये कार्यालयीन समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोण्डागांव में सम्पर्क कर सकते हंै। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news