रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 मार्च। तांबा एवं पीतल के लाखों के सामान के साथ दीपक नामदेव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह नरैया तालाब के पास इन्हें बेचने खड़ा था।
कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नरैया तालाब पास शीतला मंदिर के पीछे स्थित खण्डहर पास एक व्यक्ति अपने पास रखे तांबा पीतल के सामान बेचने खड़ा है। इस पर वहां पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ कर पूछताछ की। उसने अपना नाम दीपक नामदेव निवासी 16- बीएसयूपी कालोनी मठपुरैना टिकरापारा का बताया। उसके पास बोरी की तलाशी लेने पर उनमें तांबा एवं पीतल का सामान रखा था। सामान के संबंध में पूछताछ व कागजात नहीं थे। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकारा।
पुलिस ने दीपक नामदेव को गिरफ्तार कर उसके *कब्जे से चोरी की तांबा का तार एवं पीतल के बर्तन कीमती लगभग 4.20 लाख के बर्तनों को जप्त कर धारा 41(1+4) जा.फौ./379 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।