रायपुर

तीन को डीपीआई को घेरेगा शिक्षक फेडरेशन
26-Mar-2023 3:55 PM
तीन को डीपीआई को घेरेगा शिक्षक फेडरेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 मार्च। प्रमोशन की लेट लतीफी पर अब शिक्षकों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। पहले शिक्षा विभाग का डीपीआई को प्रमोशन जल्द करने का पत्र और फिर डीपीआई का शिक्षा विभाग को शर्तों को लेकर भेजा पत्र। शिक्षा विभाग की इस चि_ी-चि_ी पर भडक़े सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है, इसके तहत सोमवार को सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन डीपीआई में अधिकारियों से मिलकर एक सप्ताह का अल्टीमेटम देगा, उसके बाद भी अगर प्रमोशन नहीं होता तो 3 अप्रैल को  फेडरेशन डीपीआई का घेराव करेगा।

फेडरेशन की शनिवार को प्रांतीय बैठक हुई। रायपुर में हुई इस बैठक में सहायक शिक्षकों ने आंदोलन की रणनीति बनायी। सहायक शिक्षकों ने साफ कहा कि विभाग के ऐसे ढुलमूल रवैये के बीच मामला फिर से कोर्ट में जा सकता है। ऐसे में जरूरी है कि सहायक शिक्षक के साथ सभी वर्गों के प्रमोशन जल्द से जल्द हो। प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा की अगुवाई में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि सोमवार को फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल डीपीआई को प्रमोशन में हो रही देरी को लेकर ज्ञापन सौंपेगा।

साथ ही एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया जायेगा। अगर शिक्षकों के प्रमोशन के मुद्दे पर विभाग ने त्वरित पहल नहीं की, तो 3 अप्रैल को जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा। मनीष मिश्रा ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद जिस तरह से विभाग लेट लतीफी कर रहा है, उससे विभाग की मंशा पर सवाल खड़ा होता है। विभाग चाहता तो तुरंत प्रमोशन कर सकता था, लेकिन चि_ी भेजकर जिस तरह से प्रक्रिया को जटिल बनाया जा रहा है, वो काफी चिंता की बात है।

टैट उत्तीर्ण शिक्षकों ने मांगी इच्छामृत्यु
दूसरी ओर, शिक्षा संभाग में 2019 में नियुक्त हुए शासकीय शिक्षकों की छटनी पर अचानक सेवा समाप्त की जा रही है। ये सारे शिक्षक 18 महीने से कार्य कर रहे थे। इन शिक्षकों ने रविवार को राजधानी में पत्रकार वार्ता तक बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा के नियमों की गलत व्याख्या कर नौकरी से निकाला जा रहा है। इन शिक्षकों के नेता द्रोण कुमार सिन्हा ने यदि ऐसा तो शिक्षकों की डिग्री को फर्जी घोषित कर दे। उन्होंने सरकार से इच्छा मृत्यु की अनुमति देने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news