बीजापुर

संकल्प सत्याग्रह, विधायक विक्रम ने मोदी सरकार से पूछा सवाल, 20 हजार करोड़ किसके हैं..?
26-Mar-2023 10:08 PM
संकल्प सत्याग्रह, विधायक विक्रम ने मोदी सरकार से पूछा सवाल, 20 हजार करोड़ किसके हैं..?

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 26 मार्च। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार 26 मार्च को जि़ला मुख्यालय बीजापुर में तानाशाह भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार द्वारा विश्व की सबसे बड़े लोकतंत्र को खत्म करने की उनके गलत नीति और नियत के खिलाफ रविवार को सुबह 10 बजे से जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संकल्प सत्याग्रह की शुरुआत की।

कांग्रेस नेता व बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, बीजापुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर के अलावा अन्य कांग्रेसियों ने एक सुर में कहा कि राहुल गांधी की सजा और लोकसभा की सदस्यता से अयोग्यता इस बात का मजबुत संकेत है कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र गंभीर खतरे मे है। राहुल गांधी लगातार विभिन्न मंचों पर पीएम मोदी और अडानी के संबंधों पर सवाल उठा रहे है,और उन्हें उजागर कर रहे है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने प्रिय मित्र अडानी की मदद करने के लिए सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ उनके निडरता और अजेय लड़ाई से कांपते हुए और संसद में उनकी सांठ-गांठ को उजागर करने के डर से पूरी मोदी सरकार उनकी आवाज को चुप कराने के लिए इस तरह के कुटिल उपायों का सहारा ले रही है। हम इस ग़लत धारणा और अयोग्यता की कड़ी निंदा करते है और इस नेक लड़ाई में राहुल  के साथ खडे है। राहुल गांधी अकेले नहीं है। सच्चाई और न्याय की इस लड़ाई में लाखों कांग्रेसी और करोड़ों लोग चाहे वे किसी भी राजनीतिक संबद्धता से जुड़े हों, उनके साथ है।

विधायक विक्रम मंडावी ने भाजपा और मोदी सरकार से पूछा अडानी के शैलकंपनियों में 20 हजार करोड़ रुपये कहाँ से आए। तो वहीं लालू राठौर ने कहा, मोदी सरकार आखिर जेपीसी जाँच से क्यों भाग रही है, जब अडानी पर मोदी सरकार से सवाल किया जाता हैं तो बीजेपी अडानी का बचाव क्यों कर रही है? इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण सदस्या नीना रावतिया उद्दे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news