रायपुर
चेट्रीचंड्र पर व्यवस्था के लिए एसएसपी का आभार माना
29-Mar-2023 4:46 PM

रायपुर, 29 मार्च। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल का सम्मान सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा सम्मान किया गया। चेट्री चंड्र शोभा यात्रा में पुलिस विभाग द्वारा बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई थी उसके लिए आभार माना है। इसमें मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ, नितिन कृष्णानी, प्रणीत सुंदरानी, नीलेश तारवानी उपस्थित थे।