बीजापुर

27 जोड़े हुए एकदूजे के, जनप्रतिनिधियों ने नवदम्पत्तियों को दिया आशीर्वाद
29-Mar-2023 8:41 PM
27 जोड़े हुए एकदूजे के, जनप्रतिनिधियों ने नवदम्पत्तियों को दिया आशीर्वाद

आवापल्ली का विवाह समारोह धार्मिक सद्भावना और समरसता का बना मिसाल- मंडावी

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 29 मार्च।
बुधवार को उसूर ब्लॉक के मुख्यालय आवापल्ली में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का गरिमामय आयोजन संपन्न हुआ। जहां 27 जोड़े रीति रिवाजों के अनुसार विवाह बंधन में बंध गए। 

आवापल्ली हुए मुख्यमंत्री कन्या विवाह में 2 जोड़े हिन्दू, 4 ईसाई, 1 मुस्लिम और 20 जोड़े आदिवासी नवदंपत्तियों ने अपने-अपने धार्मिक, सामाजिक रीति रिवाज एवं परंपरा अनुसार एक दूसरे के हमसफऱ बने।

इस मौके पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक  विक्रम शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म, उपाध्यक्ष कमलेश कारम जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य नीना रावतिया उद्दे,जनपद अध्यक्ष अनिता तेलम सहित सीईओ जिला पंचायत रविकुमार साहू, जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास लुपेन्द्र महिनाग, एसडीएम उसूर मनोज बंजारे व जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों ने नव दंपति को सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिए।

इस अवसर पर विधायक विक्रम मंडावी ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि हजारों माता-पिता को अपने बच्चों की शादी की चिंता रहती है किन्तु आर्थिक रुप से सक्षम नहीं होने के कारण और वैवाहिक आयोजन अधिक खर्चीला होने से समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन परिवारों के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सहारा बनती है। माता-पिता और वर-वधु में उत्साह देखने को मिला। 

विधायक ने कहा जिस तरह से आवापल्ली में विवाह समारोह हुआ, वह सामाजिक, धार्मिक सद्भावना और समरसता की एक मिसाल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news