रायपुर

984 करोड़ में नीलाम हुआ तेंदूपत्ता, हर बोरा बिका 6375 रूपए में
31-Mar-2023 6:55 PM
984 करोड़ में नीलाम हुआ तेंदूपत्ता, हर बोरा बिका 6375 रूपए में

रायपुर, 31 मार्च। तेन्दूपत्ता के चालु संग्रहण वर्ष की प्रथम निविदा से चतुर्थ तक निविदा में अधिसूचित मात्रा की 92 प्रतिशत मात्रा का विक्रय औसत दर 6 हजार 375 रूपए प्रति मानक बोरा की दर से 984 करोड़ रूपए में किया गया। अवशेष लाटों की अधिसूचित मात्रा तेन्दूपत्ता के अग्रिम विक्रय हेतु 14 मार्च से 17 मार्च  तक पंचम चक्र की ऑनलाइन निविदाएं आमंत्रित की गई।

राज्य लघु वनोपज संघ से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष तेन्दूपत्ता विक्रय उपरांत आगे की कार्यवाही ऑनलाइन करने के लिए पोस्ट बिड सेल मैनेजमेंट साफ्टवेयर तैयार कराया गया है। जिससे क्रेता नियुक्ति आदेश, क्रेताओं द्वारा क्रेता करारनामा तथा अन्य कार्य को ऑनलाइन सम्पादन किया जायेगा। जिससे दूर-दराज के क्रेताओं को अपने स्थान से ही समस्त कार्य सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जा सकेगा।

राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019 से तेन्दूपत्ता संग्रहण दर 2500 रूपए प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 4000 रूपए प्रति मानक बोरा निर्धारित की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य में वर्ष 2023 में संग्रहित होने वाले 902 प्राथमिक वनापेज सहकारी समितियों के 954 लाटों की अधिसूचित मात्रा 16.72 लाख मानक बोरा तेन्दूपत्ता के अग्रिम विक्रय हेतु 15  से 21 दिसम्बर तक प्रथम चक्र की तथा 10 से 13 जनवरी  तक द्वितीय चक्र की नीलामी हुई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news