बलौदा बाजार

सर्व आदिवासी समाज ने की बीजेपी प्रवक्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग
01-Apr-2023 7:48 PM
सर्व आदिवासी समाज ने की बीजेपी प्रवक्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग

एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 1 अप्रैल। सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग जिला प्रतिनिधि मंडल बलौदाबाजार द्वारा भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने डीबेट में सर्व आदिवासी समाज के लोगों को ईसाई मिशनरी का दलाली करता है, बयान पर आदिवासी समाज में भारी आक्रोश है। श्रीवास के खिलाफ प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार एवं सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के नाम ज्ञापन सौपा।

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास के ऊपर मानहानि एवं अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर 26 मार्च को न्यूज चैनल आपके मुद्दे शाम 8.30 चुनावी साल में क्यों गरमा जाता आदिवासी के मुद्दे डिबेट में जिसमें एंकर सुबेन्दू सिंह थे, डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास ने बहस के दौरान पूर्वाग्रह से दुर्भावना पूर्वक कहा, सर्व आदिवासी समाज के लोग ईसाई मिशनरी का दलाली करता है। बीजेपी प्रवक्ता जानबूझकर आदिवासी समाज को आपमानित करने के लिए सार्वजनिक रूप के कहा गया। इस कथन से आदिवासी समाज अपमानित महसूस कर रहा है, एवं समाज में नाराजगी है। इसके पूर्व भी बीजेपी महिला प्रवक्ता के द्वारा भी लाइव डिबेट में आदिवासी समाज के बहन बेटियों के लिए बहुत ही शर्मनाक वाक्य कहा गया था, जिसके लिए भी पूरे प्रदेश में आदिवासी समाज नाराजगी और आक्रोश हुआ था।

अत: बीजेपी प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास के विरुद्ध मानहानि एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत तुरंत कार्रवाई किया जाए। अन्यथा आदिवासी समाज नाराजगी और आक्रोश से आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा, जिसका संपूर्ण जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी। जिलाध्यक्ष युवा प्रभाग कामेश मण्डावी के साथ समाज प्रमुख विशेष रूप से शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news