कोण्डागांव

108 एम्बुलेंस में प्रसव, मां-बच्ची स्वस्थ
02-Apr-2023 10:50 PM
108 एम्बुलेंस में प्रसव,  मां-बच्ची स्वस्थ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
केशकाल, 2 अप्रैल।
ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत लोगों के लिए 108 एम्बुलेंस हमेशा से ही वरदान साबित होती आ रही है। साथ ही गर्भवती महिलाओं को प्रसव पीड़ा होने पर समय रहते अस्पताल पहुंचाने व प्रसव करवाने में भी 108 एम्बुलेंस के कर्मचारी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसी क्रम में एक बार फिर केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत संचालित एंबुलेंस 108 के ईएमटी व चालक ने गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया है।

पिछले 1 सप्ताह में 108 एंबुलेंस के ईएमटी व चालकों के द्वारा लगातार दूसरी बार सुरक्षित प्रसव करवाया गया है। इस बार गर्भवती महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है। फिलहाल मां और बच्ची दोनों ही स्वस्थ है। 

केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम खूटपदर निवासी सगईबाई को रविवार की दोपहर लगभग 12.30 बजे  प्रसव पीड़ा शुरू हुई। उनके पति धनपत नेताम ने तत्काल 108 एंबुलेंस के लिए कॉल किया। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस के ईएमटी धनराज पटेल और चालक लोकनाथ यादव तत्काल खूटपदर पहुंचे। जहां से गर्भवती महिला को 108 एंबुलेंस में बैठाकर केशकाल के लिए रवाना हो रहे थे, इस दौरान रास्ते में ही महिला को प्रसव पीड़ा हुई। 

 ईएमटी धनराज पटेल व चालक लोकनाथ यादव ने तत्काल सडक़ किनारे एंबुलेंस को खड़ा किया और वाहन में ही महिला का सफल प्रसव करवाया। महिला ने सुंदर सी बच्ची को जन्म दिया है जो कि पूरी तरह स्वस्थ है।  प्रसव के पश्चात आवश्यक जांच व उपचार के लिए एंबुलेंसकर्मियों ने उक्त महिला व नवजात बच्ची को केशकाल अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों की सूझबूझ व मेहनत की लोग मुक्त कंठ से प्रशंसा भी कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news