कोण्डागांव

सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण शुरू
02-Apr-2023 10:53 PM
सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण शुरू

कोण्डागांव, 2 अप्रैल। राज्यव्यापी छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण शनिवार को कोण्डागांव जिले में एक साथ प्रारंभ किया गया। जिले में 1 अप्रैल से प्रारंभ इस सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण अभियान के तहत कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों, एसडीएम, तहसीलदार तथा सीईओ जनपद पंचायत के द्वारा सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया। 

श्री शर्मा ने जनपद पंचायत फरसगांव एवं केशकाल में स्थापित नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण कर सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्य की सतत मॉनिटरिंग करने सहित प्रगणक दलों को आवश्यक परामर्श प्रदान किये जाने के निर्देश दिये। सीईओ जिला पंचायत द्वारा केशकाल ब्लॉक के गौरगांव, कोहकामेटा, सिदावण्ड, अड़ेंगा, प्रधानचेर्रा, बयालपुर, कोदोभाट एवं जामगांव में प्रगणक दलों के द्वारा घर-घर जाकर किये जा रहे सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया। 

इस दौरान उन्होंने प्रगणक दलों के कार्यों को देखा तथा जानकारी संकलित किये जाने वाले निर्धारित प्रपत्रों का अवलोकन कर सर्वेक्षण कार्य को पूरी गम्भीरता के साथ त्रुटि रहित सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही ग्रामीणों के घरों पर मकान नम्बर अंकित करने और निर्धारित प्रपत्र में सभी आवश्यक जानकारी प्रतिपूरित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सर्वेक्षण दलों से कहा कि कोई भी परिवार सर्वेक्षण से वंचित नहीं हो और इसमें सम्मिलित हों।

श्री शर्मा ने ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें सर्वेक्षण सम्बन्धी जानकारी प्रदान करने की समझाईश देते हुए कहा कि यह शासन की महत्वपूर्ण अभियान है, जो भविष्य में नई योजनाओं को बनाने तथा क्रियान्वयन में सहायक साबित होगी।

विभिन्न अधिकारियों ने अलग-अलग क्षेत्रों में सर्वे कार्य का किया निरीक्षण
जिले में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण अभियान के शुरूआत दिवस पर सयुंक्त कलेक्टर श्री मनोज केसरिया ने फरसगांव ब्लॉक के पतोड़ा एवं मांझी आठगांव, डिप्टी कलेक्टर श्री अमित गुप्ता ने केशकाल ब्लॉक के बेड़मा, अरंडी, धनोरा, सुपाबेड़ा एवं कोरकोटी और भूपेन्द्र गावरे ने कोण्डागांव ब्लॉक के खंडाम, हंगवा, हसलनार, मर्दापाल, बोटी कनेरा एवं गोलावंड तथा अंकित चैहान ने माकड़ी ब्लॉक के एरला, हीरावंडी,  हीरापुर, अमरावती, बीजापुर एवं बवई में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण अभियान का निरीक्षण कर प्रगणक दलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 

इसी तरह अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण कर सर्वेक्षण दलों से चर्चा करते हुए उन्हें दिशा-निर्देश दिये। इसके साथ ही उनकी शंकाओं का समाधान किया। वहीं ग्रामीणों से भेंटकर उन्हें इस महत्ती अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाने का आग्रह किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news