कोण्डागांव

सडक़ हादसे में घायल युवक पर चढ़ा एंबुलेंस, मौत
03-Apr-2023 3:11 PM
सडक़ हादसे में घायल युवक  पर चढ़ा एंबुलेंस, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव,  3 अप्रैल। जिला अस्पताल कोण्डागांव के गेट पर 108 एंबुलेंस की चपेट में आकर सडक़ हादसे का शिकार हुए युवक की मौत हो गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

परिजनों का आरोप है कि युवक मेहर सिंह पांडे सडक़ हादसे में घायल हो गया था, जिसे फरसगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर जिला अस्पताल कोण्डागांव लाया गया। घायल को जिला अस्पताल जिस 108 एंबुलेंस के सहायता से लाया गया था, उसी के पायलेट ने लापरवाही से उसे उतारते समय रिवर्स करते हुए 108 एंबुलेंस को मेहर सिंह पांडे के ऊपर चढ़ा दिया। इस घटना में मेहर सिंह पांडे की मौत हो गई है। 

 कोण्डागांव के जिला अस्पताल में पहुंचे मृतक मेहर सिंह पांडे की पत्नी कमलेश्वरी पांडे व अन्य परिजनों ने बताया कि विकासखंड फरसगांव के बरकई गांव निवासी 30 वर्षीय मेहर सिंह पांडे का फरसगांव से घर लौटने के दौरान पासंगी पेट्रोल पंप के पास चंद्रभान साहू के बाइक से टक्कर हो गई थी। पासंगी गांव में हुए इस आमने-सामने की टक्कर में मेहर सिंह पांडे को घायल हो जाने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव ले जाया गया, जहां हड्डी में चोट के चलते उसे कोण्डागांव के जिला अस्पताल रेफर किया गया। फरसगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उसे 108 एंबुलेंस के सहायता से कोण्डागांव के जिला अस्पताल लाया गया।

परिजनों की मानें तो, जिस 108 एंबुलेंस के सहायता से उसे जिला अस्पताल लाया गया, उसी एंबुलेंस से उतरते समय एंबुलेंस के पायलेट ने अचानक एंबुलेंस को रिवर्स कर दिया। इससे एंबुलेंस का पिछला पहिया मेहर सिंह पांडे के ऊपर चढ़ गया। इस घटना के बाद उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मेहर सिंह पांडे ने दम तोड़ दिया है।

 घटना की जानकारी लगते ही नगरपालिका उपाध्यक्ष व भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी जसकेतु उसेंडी जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि, एंबुलेंस पायलेट की गलती से जिला अस्पताल के दरवाजे में इतनी बड़ी घटना हुई है। लेकिन प्रशासन इस मामले पर त्वरित कार्रवाई नहीं कर रहा है।  वहीं घटना पर दूरभाष से संपर्क करने पर कोण्डागांव जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोभराज अग्रवाल ने कहा कि, मामले में एफआईआर दर्ज किया जा रहा है, साथी दोषी 108 एंबुलेंस के पायलट पर भी त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news