कोण्डागांव

जैन खरतरगच्छ भगवंत आचार्य श्री का भव्य स्वागत
03-Apr-2023 9:27 PM
जैन खरतरगच्छ भगवंत आचार्य श्री का भव्य स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 3 अप्रैल।
खरतरगच्छ सुखसागर समुदाय के पट्टधर गणनायक का कोंडागांव जैन समाज ने किया भव्य स्वागत। परम पूज्य अवंती तीर्थोद्धारक खरतर गच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वर जी महाराज साहेब एवं मुनि आदि ठाणा का बस्तर क्षेत्र की सुरम्य वादियों में विहार गतिमान है। 

गुरुदेव श्री के प्रथम बार कोंडागांव बस्तर  क्षेत्र में पदार्पण पर सभी नगरवासी भक्तों में खूब उल्लास है, बड़ी संख्या में श्रावक गण विहार सेवा देने पधार रहे हैं, सभी गावों में गुरुदेवश्री का भव्य प्रवेश एवं स्वागत किया गया।   पूज्य श्री राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर एवं कोरबा में भव्य ऐतिहासिक अंजनशलाका प्रतिष्ठा करवाकर छत्तीसगढ़ प्रांत में विचरण कर रहे। गुरुदेव का जैन समाज  के सभी घरों में भव्य स्वागत किया गया गुरुदेव द्वारा सभी घरों में पग पकझाल चंदन के केशर के द्वारा किया गया। 

कोंडागाँव जैन श्री संघ पर हमेशा से ही गुरु भगवंतों की विशेष कृपा रही है, इसी प्रबल भाग्योदय से 2 संत समुदाय कोंडागाँव में विराज रहे हैं। संघ की पुण्यवानी ने ऐसा जोर मारा कि तीसरे संत समुदाय का भी कोंडागाँव में पदार्पण हो गया। 

 खरतरगच्छाधिपति पूज्य गुरुदेव जिनमणिप्रभ सूरीश्वरजी म.सा. का अपने शिष्य समुदाय के साथ नारायणपुर की ओर से जोंदरापदर मार्ग से सुबह 9.30 बजे भव्य प्रवेश हुआ। ढोल-नगाड़ों की अभिगुंजन के मध्य विशाल जन- समुदाय के गगनचुंबी नारों के साथ पूज्य गुरुदेव स्थानीय ओसवाल भवन पधारे।

ओसवाल भवन आने के पश्चात अपने प्रवचन के माध्यम से समाज को भगवान महावीर के जीवन से प्रेरणा लेने की शिक्षा दी। जैन श्री संघ की विशेष विनती को मानते हुए कल 4 अप्रैल को भी प्रवचन की स्वीकृति प्रदान की। प्रवचन के पश्चात समस्त जैन श्री संघ के सभी सदस्यों के स्वामी वात्सल्य की व्यवस्था की गई। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news