कोण्डागांव

जर्जर सडक़ को संवारने शिक्षकों ने किया श्रमदान
03-Apr-2023 9:36 PM
जर्जर सडक़ को संवारने  शिक्षकों ने किया श्रमदान

कोंडागांव, 3 अप्रैल। केजीएन टीचर्स सहभागिता कोंडागांव से बड़े कनेरा जानेवाले मार्ग जिसका जो कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत बनी है, इस रास्ते पर जो गड्ढे है, जिससे आने जाने में बहुत परेशानी होती है और कभी भी छोटी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। 

संबंधित विभाग द्वारा भी मरम्मत का कार्य नहीं हुआ है। इस रास्ते से होकर गुजरने वाले कर्मचारियों, हमें और आम जनता को जो परेशानी हो रही है वो हम ही जानते है। इसी परेशानी को देखते हुए शिक्षक सौरभ यदु और शैलेंद्र ठाकुर ने मिलकर एक तरकीब सुझाया कि क्यों न हम ही इस रोड में पडऩे वाले गड्ढों को पाटने और मरम्मत करने का जिम्मा उठाएं और इसकी शुरुआत करें ताकि किसी भी प्रकार की अनापेक्षित दुर्घटना का कोई शिकार न हों, और इस कार्य हेतु 28 अप्रैल रामनवमी अवकाश के दिन स्वेच्छा से कुछ शिक्षक साथियों ने मिलकर अपना श्रमदान दिया और रोड में पडऩे वाले गड्ढों पर मिट्टी और गिट्टी डालने का काम ने किया।

व्हाट्सएप के माध्यम से ग्रुप बनाकर इस रास्ते से गुजरने वाले कर्मचारियों और अन्य लोगों से संपर्क साधकर इस कार्य में मदद करने हेतु अपील की गई।

अपील में कहा कि हम सभी एक काम कर सकते हैं जिसको जितना भी मिटटी बन सके अपने साथ लाये और गड्ढे में डाले, धीरे-धीरे सारे गड्ढे पट जाएंगे और लोगों को आने जाने में सुविधा हो, अपने स्कूल ड्यूटी से वापसी में कुछ शिक्षकों द्वारा रास्ते में पडऩे वाले गड्ढों पर मिट्टी डाला जा रहा है, उसके बाद श्रमदान हेतु कुछ शिक्षकों ने समूह बनाकर इस रोड मरम्मत के कार्य में अपनी सहभागिता दिया। 

इस कार्य को संपादन करने में सौरभ यदु प्राथमिक शाला पुजारीपारा, श्वेता यदु प्राथमिक शाला कोटवार पारा, शैलेंद्र ठाकुर उच्च प्राथमिक शाला कुकाडग़ारकापाल, हेमलता शोरी प्राथमिक शाला नया पारा, अशोक भारती उच्च प्राथमिक शाला बकोदागुड़ा,ममता नाग उच्च प्राथमिक शाला छोटे बंजोड़ा, सुरेश भेडिय़ा प्राथमिक शाला कुकाडग़ारकापाल, बलराम देहारी प्राथमिक शाला नवागुड़ा, चंद्रभान सोरी प्राथमिक शाला कुमूरनार, आकाश भद्र प्राथमिक शाला राजा गांव,नीलकंठ साहू प्राथमिक शाला मारीगुड़ा, प्रेम नेगी उच्च प्राथमिक शाला कदम पारा, मनीष मरकाम, रंजीत पोयाम उच्च प्राथमिक शाला लिमउगुड़ा, मयाराम उसरे उच्च प्राथमिक शाला बकोदागुड़ा, लिखेश्वर पांडे माध्यमिक शाला कोकोड़ी उक्त सभी शिक्षक साथियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news