कोण्डागांव

जिले में कोरोना के 6 मरीजों की हुई पहचान
03-Apr-2023 9:39 PM
जिले में कोरोना के 6 मरीजों की हुई पहचान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 3 अप्रैल।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सावधानी बरतने दिए निर्देश सभी कोरोना धनात्मक मरीजों की स्थिति सामान्य जिले में पुन: कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार  विकासखण्ड में 4 एवं विश्रामपुरी विकासखंड में 2 धनात्मक मरीज कोविड-19 के पाये गये हैं। 

कलेक्टर दीपक कुमार सोनी द्वारा तुरन्त प्रभाव से स्वास्थ्य विभाग को सावधानी बरतने हेतु निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुसार सभी धनात्मक मरीजों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग किया गया है तथा परिवार एवं आस-पड़ोस के घरों में भी कोविड जांच किया गया, जिसमें कोई भी धनात्मक मरीज नहीं पाया गया। वर्तमान में स्थिति सामान्य है। 

कलेक्टर द्वारा विकासखण्डों में टेस्टिंग करने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए गए है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.के. सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला से टीम गठित कर संक्रमित विकासखण्डों में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, होम आइसोलेशन, प्रमुख दवाइयों के भंडारण, टेस्टिंग कीट सिटीजन, आर.टी.पी.सी.आर. की उपलब्धता आदि की मॉनिटरिंग एवं निरीक्षण हेतु भेजा गया। सभी विकासखण्डों में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, होम आइसोलेशन, कोविड जांच हेतु अलग-अलग नोडल अधिकारी बनाने एवं कोविड कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिये हैं।  

विकासखण्ड में धनात्मक पाये गये सीआरपीएफ जवानों एवं समुदाय में पाये गये धनात्मक मरीजों को होम आइसोलेशन में रखकर होम आइसोलेशन कार्ड संबंधित के घरों में चस्पा किया गया है। विश्रामपुरी विकासखंड में एक ही परिवार से पिता एवं पुत्र दोनो संक्रमित पाए गए हैं। होम आइसोलेशन हेतु 7 दिन का समय है एवं सभी मरीजों को दवाइयों का वितरण किया गया है तथा सभी धनात्मक मरीज स्वस्थ हैं। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भावना महलवार ने सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड-19 के पोस्टर बैनर चस्पा करने निर्देश दिये हैं। 

स्वास्थ्य संस्था में आने वाले अंत: रोगी एवं बाह्य रोगी सभी मरीजों का कोविड जांच करना अनिवार्य किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कोण्डागांव जिला के आम जनता से अपील किया गया है कि किसी भी प्रकार के लक्षण जैसे सर्दी, खांसी, बुखार, बदनदर्द, भूख न लगना, स्वाद ना आना आदि से ग्रसित होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में नि:शुल्क कोविड जांच करावे। मास्क का उपयोग करे एवं भीड़-भाड में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news