बीजापुर

तेंदूपत्ता भुगतान का मामला गरमाया, पूर्व मंत्री सहित भाजपाइयों ने किया एनएच जाम
03-Apr-2023 9:43 PM
तेंदूपत्ता भुगतान का मामला गरमाया, पूर्व मंत्री सहित भाजपाइयों ने किया एनएच जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 3 अप्रैल। 
तेंदूपत्ता तोड़ाई व उसके ढुलाई का भुगतान नहीं किये जाने से नाराज पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के नेतृत्व में भाजपा ने जिला मुख्यालय स्थित डीएफओ कार्यालय घेराव के बाद नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लगा दिया। इस जाम से दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। इससे यात्री परेशान होते रहे। प्रशासन के आश्वासन के बाद भाजपाइयों ने रास्ता खोला।  

छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्ववन मंत्री व बीजापुर से पूर्व विधायक महेश गागड़ा के नेतृत्व में सोमवार को भाजपाइयों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया। यहां डीएफओ कार्यालय का घेराव करने के बाद बीजेपी के नेता-कार्यकर्ता दोपहर करीब 2 बजे बीच सडक़ पर बैठ गए। मौजूदा कांग्रेस सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ वे भाजपाइयों ने जमकर नारेबाजी की। दरअसल  तेंदूपत्ता संग्रहण व परिवन कर्ताओं को भुगतान मामले को लेकर भाजपाई उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं समेत दर्जनों तेंदूपत्ता संग्राहकों ने पहले जिला वन कार्यालय का घेराव किया। इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित कर दिया। पिछले करीब एक घंटे से नेशनल हाईवे पर भाजपाइयों का प्रदर्शन करीब एक घण्टा रहा। 

इस प्रदर्शन के चलते आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिला प्रशासन व पुलिस की टीम प्रदर्शनकारियों को सडक़ से हटाने का प्रयास करती रही।लेकिन काफी देर तक वे वहां से नहीं हटे। प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि वे ठेकेदार पर नियमानुसार उचित कार्रवाई करेंगे। करीब एक घंटे तक प्रदर्शन के बाद भाजपाई नेशनल हाईवे से हटे।

लंबे समय से अटका है भुगतान
बताया जा रहा है कि राजनांदगांव के एक ठेकेदार ने 8 गांवों के तेंदूपत्ता संग्राहकों और कई परिवहनकर्ताओं को पिछले सीजन में भुगतान नहीं किया है। बताया जा रहा है कि इनको करीब सवा करोड़ रुपये का भुगतान होना है। 

लगातार शिकायत के बाद भी न तो ठेकेदार पर कोई कार्रवाई की गई और न ही संग्राहकों को भुगतान कराया गया। इसके बाद आज पूर्व मंत्री के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता और तेंदूपत्ता संग्राहकों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया।

इधर ने डीएफओ ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि ठेकेदार को भुगतान किया जा चुका है। इस पर एसडीएम पवन कुमार प्रेमी ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि उनकी कोर्ट खुद समन जारी करेगी और 20 दिन के भीतर बकायादारों को राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अगर  10 दिनों के अंदर भुगतान नहीं किया जाता है, तो वे आगामी दिनों में उग्र प्रदर्शन करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news