कोण्डागांव

मांझीनगढ़ को जल्द जंगल सफारी के रूप में किया जाये तैयार- कलेक्टर
04-Apr-2023 2:35 PM
मांझीनगढ़ को जल्द जंगल सफारी के रूप में किया जाये तैयार- कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 4 अप्रैल।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विगत दिनों केशकाल विधानसभा के पर्यटन स्थल माँझीनगढ़ को जंगल सफारी एवं जैव विविधता पार्क के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी। जिसके परिपालन में सोमवार को कोंडागांव कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में विश्रामपुरी स्थित जनपद पंचायत सभा कक्ष में जिला स्तरीय पर्यटन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

इस दौरान सीएम की घोषणानुरूप मांझीनगढ़ को पर्यटकों के लिये आकर्षण का केन्द्र बनाने तथा यहां के स्थानीय निवासियों के आजीविका संवर्धन हेतु जंगल सफारी एवं बायोडायर्वसीटी पार्क के रूप में विकसित करने हेतु निर्मित कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान कलेक्टर एवं सभी समिति सदस्यों ने एक मत होते हुए मांझीनगढ़ तथा जिले के समस्त पर्यटक स्थलों के उन्नयन कार्यों में पर्यावरण को संरक्षित करते हुए केवल आवश्यक आधार भूत संरचनाओं के विकास पर सहमति दी।

कलेक्टर दीपक सोनी ने पर्यटक स्थलों को अधिक से अधिक प्राकृतिक रूप से संरक्षित कर उन्नयन करने के निर्देश दिये। उन्होने मांझीनगढ को जंगल सफारी की तर्ज पर विकसित करने हेतु अधिकारियों को पर्यटक स्थलों पर सूचना पटल लगाने, पर्यटन सुविधा केन्द्रों को सुचारू रूप से संचालित करते हुए जिले में शिल्प कला को पर्यटन सर्किट से जोड़ते हुए शिल्पकारों के ग्रामों में होम स्टे की व्यवस्था करते हुए शिल्प कलाओं एवं कलाकारों को प्रोत्साहन देने को कहा।

विधानसभा के पर्यटन स्थलों को किया जाएगा विकसित
 समिति के सदस्यों की अनुसंशा अनुसार सभी पर्यटन स्थलों को विभिन्न चरणों में विकसित करने पर चर्चा की गयी। जिसमें प्रथम चरण में होनहेड़ जलप्रपात, कुँएमारी जलप्रपात, टाटामारी तथा मांझीनगढ को विकसित किया जायेगा। इसमें आसपास के शिल्प एवं इतिहासिक ग्रामों को भी पर्यटन सर्किट में जोड़ा जायेगा। जिसमें समिति सदस्यों द्वारा चनाभर्री के बांस शिल्प, कुम्हारपारा के टेराकोटा शिल्प, कोसमी, सिदावंड, बुनगांव, गढ़धनोरा, कोरगांव एवं खलारी के कलाकारों को भी स्थान देते हुए होम स्टे की व्यवस्था की जाएगी।
इसके अलावा पर्यटकों की सुविधा हेतु पर्यटन सुविधा केन्द्र की सेवाएं विस्तृत करते हुए ब्राउजऱ को आनलाइन क्यूआरकोड के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। जिले के पर्यटन हेतु अलग से वेबसाइड एवं जिले की वेबसाइड पर पर्यटन केन्द्रों की जानकारी के साथ उनकी रिसार्ट जैसी सुविधाओं का लाभ उठाने हेतु सहायता नम्बरों को उपलब्ध कराया जायेगा। मांझीनगढ को सुगम बनाते हुए दुधावा से आने वाले मार्ग को भी विकसित करते हुए मार्ग पर साइन बोर्ड लगाये जायेगें। पर्यटक स्थलों में टायलेट, सौर ऊर्जा द्वारा बिजली एवं छाया दार विश्राम स्थल तैयार किये जाएंगे।

अप्रैल एवं मई में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु पर्यटन समितियों के सदस्यों को संचालन हेतु प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। साथ ही एडवेंचर स्पोर्टस गतिविधियों को मांझीनगढ़, टाटामारी में विकसित करते हुए समय समय पर विभिन्न गतिविधियों को आयोजन भी किया जायेगा। जिसमें मांझीनगढ में विशेष नाइट कैम्पिंग, बर्ड वाचिंग एवं स्टार गेजिंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। गोबराहीन में पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए इसके आस-पास सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, डीएफओ केशकाल एन गुरूनाथन, डीएफओ कोण्डागांव आरके जांगड़े, एसडीओ सुषमा नेताम, विधायक केशकाल प्रतिनिधि कमलेश ठाकुर, विधायक कोण्डागांव प्रतिनिधि कैलाश पोयाम, विधायक नारायणपुर प्रतिनिधि वरूण सेठिया सहित गांव के सरपंच तथा सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news