कोण्डागांव

कोरोना संक्रमण को रोकने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद
04-Apr-2023 9:53 PM
कोरोना संक्रमण को रोकने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद

केशकाल, 4 अप्रैल। जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण फैलना शुरू हो गया है। जिले में अब तक 8 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो गई है, वहीं केशकाल में वर्तमान में 4 एक्टिव केस हैं। 

कोरोना संक्रमण पर समय रहते अंकुश लगाने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के सिंह, एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, तहसीलदार आशुतोष शर्मा व बीएमओ डॉ. अमृतलाल रोलहेडकर ने मंगलवार को केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही अस्पताल परिसर में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का जायजा लेते हुए आवश्यक तैयारियां करने के लिए बीएमओ को निर्देश दिए।

इस संबंध में सीएमएचओ आर.के सिंह ने बताया कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैल रहा है। सभी संक्रमितों को आवश्यक दवाइयां देकर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जा रही है। तथा भविष्य में यदि संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य में किसी तरह की दिक्कत होती है, जैसे ऑक्सीजन लेवल कम होना, सांस फूलना, बुखार तेज होना आदि होने पर उन्हें केशकाल अस्पताल परिसर में निर्मित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर निगरानी में रखा जाएगा। 

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। केशकाल में अभी 4 एक्टिव केस हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news