कोण्डागांव

महावीर जयंती पर निकाली शोभायात्रा
04-Apr-2023 9:55 PM
महावीर जयंती पर निकाली शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 4 अप्रैल।
चार दिवसीय भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव पूरे उल्लास के साथ मनाया गया।

 29 मार्च से नवपद जी की ओली के साथ प्रारंभ कल्याणक महोत्सव में प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यक्रम संपादित हुए। प्रत्येक दिन सुबह प्रभात फेरी, प्रवचन, दोपहर को प्रतियोगिताएं और रात्रि को  सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इनके साथ-साथ 1 से 4 अप्रैल के बीच जैन श्री संघ और भारतीय जैन संघटना के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड में महावीर कप क्रिकेट का भी आयोजन किया गया।

 इस महोत्सव के अंतिम पड़ाव में मंगलवार 4 अप्रैल को प्रात: 9 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में खऱतरगच्छाधिपति पूज्य गुरुवर जिनमणिप्रभ सूरिश्वरजी म.सा. आदि ठाना एवं पूज्य गुरुवर श्वेततिलक विजय जी महाराज आदि ठाना का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। शोभायात्रा में सकल जैन समाज के सभी सदस्यों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया और भक्ति-गीतों के माध्यम से पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया। 

शोभायात्रा ओसवाल भवन से प्रारंभ होकर जय स्तंभ चौक, बस स्टैंड, दिगंबर जैन मंदिर, पुलिस थाना, एससीसी ग्राउंड चौक, कांग्रेस भवन, विकास नगर, शीतला पारा, मस्जिद होते हुए वापस ओसवाल भवन में समाप्त हुई। शोभायात्रा के बाद पूज्य महाराज साहब का प्रवचन हुआ और ओसवाल भवन में पूरे समाज का स्वामी वात्सल्य आयोजित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news