कोण्डागांव

कलेक्टर सहित जिला पर्यटन समिति के सदस्यों ने मांझीनगढ़ के विकास के लिए किया निरीक्षण
05-Apr-2023 9:14 PM
कलेक्टर सहित जिला पर्यटन समिति के सदस्यों ने मांझीनगढ़ के विकास के लिए किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 अप्रैल।
कलेक्टर दीपक सोनी सहित जिला पर्यटन विकास समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री की घोषणा अनुरूप बडेराजपुर विकासखंड में स्थित मांझीनगढ़ को जैव विविधता पार्क एवं जंगल सफारी की तर्ज पर विकसित करने हेतु निरीक्षण किया।

इस अवसर पर कलेक्टर एवं सभी सदस्यों ने क्षेत्र का अवलोकन करते हुए यहां पर्यटकों की सुविधा हेतु छायादार स्थल तथा पहुँच सडक़ों के विकास के साथ यहां पर्यटकों के जाने के लिए जिप्सी एवं अन्य वाहनों की व्यवस्थाए कैंपिंग तथा अन्य गतिविधियों के संचालन हेतु वन प्रबंधन समितियों के माध्यम से आवश्यक व्यवस्था करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

मांझीनगढ़ में बनाए गए पर्यटक स्थल में आने वाले पर्यटकों के रात्रि विश्राम एवं जलपान के लिए मांझीनगढ़ के नीचे गांव में ग्रामीणों के घरों में होमस्टे की व्यवस्था कराई जाएगी साथ ही पास ही स्थित सरोवर को विकसित करते हुए इसके सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा।मांझीनगढ़ के रास्तों पर साइन बोर्ड तथा पर्यटकों की सूचना हेतु सनसेट तथा सनराइज प्वाइंटों की मार्किंग भी की जाएगी। कलेक्टर एवं सभी सदस्यों ने इसके लिए स्थल निरीक्षण के साथ आवश्यक सुविधाओं के विकास पर विस्तृत चर्चा की। कलेक्टर ने मांझीनगढ़ के अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य की सराहना करते हुए इस क्षेत्र को जल्द से जल्द पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करते हुए इसके अधिक से अधिक प्रचार.प्रसार हेतु निर्देशित किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, डीएफओ केशकाल एन गुरूनाथन, डीएफओ कोण्डागांव आरके जांगड़े, विधायक केशकाल प्रतिनिधि कमलेश ठाकुर, विधायक कोण्डागांव प्रतिनिधि कैलाश पोयाम, विधायक नारायणपुर प्रतिनिधि वरूण सेठिया सहित गांव के सरपंच तथा सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news