बीजापुर

जय भारत सत्याग्रह : युकां हर विस से 5 हजार पोस्टकार्ड भेजेगी
07-Apr-2023 9:45 PM
जय भारत सत्याग्रह : युकां हर विस  से 5 हजार पोस्टकार्ड भेजेगी

जवाब दो मोदी जी का पोस्टर विमोचन

भोपालपटनम, 7 अप्रैल। जय भारत सत्याग्रह के अंतर्गत प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं जवाब दो मोदी जी का पोस्टर विमोचन बीजापुर जि़ला युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कामेश मोरला के नेतृत्व में किया गया।

इस अभियान में जिला मुख्यालयों तथा विधानसभा क्षेत्रों में यह कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री आवास पर नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड पत्र भेजेंगे । पोस्टकार्ड के द्वारा युवा कांग्रेस पूंजीपती अडानी और पीएम मोदी के मित्रता के सम्बंध में तीन प्रश्न पूछ रहे है । पहला प्रश्न - अडानी ने  अब तक भाजपा को कितने करोड़ का फंड दिया है ? दूसरा प्रश्न - आपके अधिकारिक विदेशी दौरों के बाद अड़ानी को कितने ठेकें मिले ? 

और तीसरा प्रश्न-  कृपया हमें भी वो सूत्र बताएं, जिसकी बदौलत आप का प्रिय मित्र दुनिया के 609वें स्थान से आठ वर्षों में दूसरा सब से धनी व्यक्ति बना ? 

 युवा कांग्रेस के सिपाहियों को न तो डराया जा सकता है, न तानाशाही कर सच दबाया जा सकता है। मोदी जी को भ्रष्टाचार पर चुप्पी तोडऩी पड़ेगी। लोकतंत्र के चार स्तंभ भी इस तानाशाही पर चुप्पी साधे है  राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में युवा कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया गया है।

युवा कांग्रेस ने हर विधानसभा से 5000 पोस्टकार्ड भेजने का लक्ष्य रखा है जिसमें बढ़-चढक़र युवा कांग्रेस के कार्यकर्तों ग्रामीण अंचल तक जाकर पोस्टकार्ड भरवाएंगे ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजापुर जि़ला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवम् जि़ला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, पीसीसी सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि वेणुगोपाल राव प्रदेश सचिव मनोज अवलम युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अजज सिद्दीक़ी लक्ष्मण कड़ती प्रदीप तंडिया इमरान धूर्व साहिल जितेंद्र अन्य कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news