बीजापुर

जटिल नियमों में उलझा कर लाखों युवाओं को ठग रही कांग्रेस - गागड़ा
07-Apr-2023 9:46 PM
जटिल नियमों में उलझा कर लाखों युवाओं को ठग रही कांग्रेस - गागड़ा

नियमों में हो संशोधन,अधिक बेरोजगार युवाओं को मिले लाभ
चुनावी घोषणा पत्र के मुताबिक बीते चार वर्ष का भी भत्ता मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 7 अप्रैल।
बेरोजगार भत्ता देने की घोषणा के साथ कांग्रेस सरकार ने युवाओं को जटिल नियमों में उलझा दिया है। ऐसे मापदंड रहे तो गिनती के ही बेरोजगार भत्ते का लाभ ले पाएंगे। यह बात भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फूलचंद गागड़ा ने बयान जारी कर कही है। 

भाजयुमो नेता ने बयान जारी कर मांग की है कि सरकार नियमों में सरलता लाये। उन्होंने बेरोजगारों के साथ छलावा करने का आरोप कांग्रेस सरकार पर लगाया है। उन्होंने कहा है कि बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर युवाओं को उलझाकर फंसाने का कार्य सरकार ने किया है, जिस प्रकार का मापदंड बनाया गया है। इसमें ज्यादातर युवा वंचित रहेंगे। भत्ते का कम लोग ही लाभ ले पाएंगे।

गागड़ा ने बताया कि जिले में बारहवीं से पोस्ट ग्रेजुएट तक के कुल 10,868 बेरोजगार युवा हैं, लेकिन भत्ता देने के लिए बने मापदंड में कुछ ही युवाओं को लाभ मिलेगा।  कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बताया था कि सरकार बनने के बाद से बेरोजगारी भत्ता देंगे, इसलिए उन्होंने सरकार से मांग है वे बीते चार वर्ष का भी बकाया भत्ता युवाओं को दें।

फूलचंद गागड़ा ने कहा कि सरकार की मंशा स्पष्ट नहीं है, इसलिए युवाओं को लेकर इतने  जटिल नियमों को रखा गया है। वहीं बीते चार वर्ष का भत्ता युवाओं को मिलेगा, इस पर सरकार की ओर से कुछ कहा नहीं गया है। सरकार चुनावी दबाव के चलते आनन फानन में बेरोजगार भत्ता दे रही है, वो भी कुछ ही युवाओं को मिलेगा, जबकि इन्होंने घोषणा पत्र में पूरे बेरोजगारों को बेरोजगार भत्ता देने की बात कही थी, परंतु अब वादे से मुकर रही है। 

उन्होंने कहा कि इसका सीधा कारण ये भी है कि सरकार कर्ज में दबी हुई है। युवाओं को देने के लिए सरकार के पास पैसे नही है। गागड़ा ने कहा कि सरकार नियमों में शिथिलता लाय, ताकि जिले के सभी बेरोजगार युवा इसका लाभ ले सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news