बीजापुर

सपा के प्रदेश सचिव सहित 9 गांवों के 75 कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ
08-Apr-2023 10:12 PM
सपा के प्रदेश सचिव सहित 9 गांवों के 75 कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 8 अप्रैल।
कांग्रेस पार्टी के लोग मिलनसार है और कांग्रेस सभी को लेकर चलने वाली पार्टी है। कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में अच्छे विकास विकास कार्य हो रहे हैं, जिससे प्रसन्न होकर कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति को अपनाते हुए हम 75 लोग कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किए हैं। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रहे सुरेश कुमार सोडी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी प्रवेश करते हुए कही है।

शनिवार को बीजापुर में विधायक विक्रम मंडावी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम व अन्य कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में 9 गांवों के 75 समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी के विकास कार्यों और कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति को अपनाते हुए समाजवादी पार्टी को छोड़ कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया है। 

समाजवादी पार्टी से कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करने वालों में प्रमुख रूप से ग्राम संगमपल्ली से सोडी गौरैया, सोडी जगैया, सपके विजय, सपके महेश, सपके कलवंत, सपके गोपाल, सपके रोहित, सोडी संजय, सपके लक्ष्मी नारायण, सपके राहुल, सोडी तरुण और सोडी सुरेश, ग्राम चेरपल्ली से पुनेम एंकैया, गोपाल सपके, विष्णु पुनेम, अजीत परसके, अनिल पुनेम, सत्यम पुनेम, सुरेश मोडियम, रमेश पुनेम, नारायण मोडियम और गणपत पुनेम, ग्राम सैंड्रापल्ली से पुनेमशिवराम, पुनेम रामचंद्रम, पुनेम सुखराम, पुनेम चन्द्रैय, पुनेम कांतैया, पुनेम शंकर, पुनेम अभिषेक, पुनेम सुधाकर, पुनेम गणपत, पुनेम निलैया, सपके कांतैया, सोडी नारायण, सपके शंकर, पुनेम सुरेश, पुनेम राममूर्ति और पुनेम रमेश ग्राम रूद्राराम/ कोनागुड़ा से सपके सीताराम, सपके राजन्ना, सपके आनंत, सोडी रमेश, सोडी गणेश, सोडी वेंकट, सोडी संजय, सोडी गोपाल, सोडी सोनू, सोडी शंकर, सपके सुरेश और सोडी नारायण, ग्राम पेगड़ापल्ली से कारम रविज, सपके आनद, कारम गणपत, सपके संदेश, सपके रमेश, सपके अनिल, कारम लक्ष्मण और तालंडी किस्टैया, ग्राम धनोरा से पापैया हपका, सपके संजय, सपके गोपाल, पीरला नरेंद्र, कारम अनिल और कारम अशोक, ग्राम मलगोडा से तुलसी हपका, ग्राम कोतापाल से चेलमैया पदम और शंकर पदम, ग्राम अंगमपल्ली से राकेश यालम, गणपत यालम, निमैया अंगमपल्ली, हनमैया यालम और राजेश अंगमपल्ली और ग्राम मीनूर से सदानंद सपके और जयंत सपके आदि शामिल हैं।

समाजवादी पार्टी से कांग्रेस प्रवेश करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को फूल मालाओं और कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर स्वागत करते हुए विधिवत कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कराया गया है। 

बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी के 75 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किए है जिनका विधिवत कांग्रेस पार्टी में शामिल कर लिया गया है। 

जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के 75 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रवेश किया है इससे पार्टी को और मज़बूती मिलेगी अन्य दलों के कार्यकर्ता लगातार संपर्क कर रहे हैं, आने वाले दिनों में और लोग कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करेंगे।  इस दौरान कांग्रेस नेताओं सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news