बलौदा बाजार

जिले को और तेजी से विकास की ओर ले जाने की जरूरत
30-Apr-2023 3:42 PM
जिले को और तेजी से विकास की ओर ले जाने की जरूरत

 कलेक्टर व सीईओ को दी गई  विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 30 अप्रैल। जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित विदाई समारोह में कलेक्टर रजत बंसल व जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा को भावभीनी विदाई दी गई। राज्य शासन द्वारा कलेक्टर रजत बंसल की नवीन पदास्थापना मनरेगा आयुक्त के पद पर की गई है, वहीं जिला पंचायत सीईओ श्री वर्मा को कलेक्टर जिला खैरागढ़-छुई खदान-गंडई पदस्थ किया गया है। विदाई समारोह में जिला प्रशासन की तरफ से कलेक्टर श्री बंसल व जिला पंचायत सीईओ श्री वर्मा को जिले में उनके कार्यकाल को यादगार बनाने के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

कलेक्टर श्री बंसल ने कहा कि करीब 10 महीने जिले में कार्य करने का अवसर मिला लेकिन फील्ड में काम करते हुए लगभग 10 वर्ष हो गए। बलौदाबाजार -भाटापारा जिले को अमूमन एक मुश्किल जिले के रूप में देखा जाता है जो मेरे दृष्टि से सही नहीं है। यहां रिसोर्स की कमी नही है जिसे विकास कार्यों में लगाने की जरूरत है ताकि और तेजी से जिले का विकास हो। उन्होंने कहा कि जिले में सभी का सकारात्मक सहयोग मिला। आगे राज्य स्तर पर दायित्व निर्वाहन की जिम्मेदारी मिली है। नए दायित्व के क्षेत्र में ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन यदि सोच सही दिशा में हो तो योजना का क्रियान्वयन बेहतर हो सकता है।

इस सोच से काम करने का प्रयास होगा।

जिला पंचायत सीईओ ने जिले में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जिले में काम सीखने का अवसर मिला। जिले में चुनौतियों का सामना करते हुए उससे पार पाने की कोशिश सफल रही। जिले के सभी अधिकारी -कर्मचारी अपने काम के प्रति बेहद सक्रिय हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने कहा कि दोनों अधिकारियों के सरल व सहज स्वभाव ने अधिकारी- कर्मचारी सहित लोगों को प्रभावित किया है। आवश्यकता आधारित कामों पर ज्यादा फोकस रहा है। सहयोगात्मक व्यवहार रहा है जो अधीनस्थ अधिकारियों के लिए प्रेरणादायक है।

डीएफओ मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता,संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोण्डे, एसडीएम बलौदाबाजार रोमा श्रीवास्तव, एसडीएम भाटापारा नरेन्द्र बंजारा, एसडीएम गिरौदपुरी रामरतन दुबे,संयुक्त कलेक्टर बजरंग दुबे सहित अन्य अधिकारियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। इन अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी सहित जिला पंचायत के अधिकारी- कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news