बलौदा बाजार

शिक्षकों ने कहा बीए वालों को पदोन्नति तो हमें अंग्रेजी वालों को लाभ क्यों नहीं
01-May-2023 3:00 PM
शिक्षकों ने कहा बीए वालों को पदोन्नति तो हमें अंग्रेजी वालों को लाभ क्यों नहीं

डीपीआई को पत्र लिखा स्थानीय जनप्रतिनिधियों मंत्रियों से लगाई गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 1 मई। शिक्षक पद में प्रमोशन को लेकर अंग्रेजी स्नातकोत्तर के सहायक शिक्षकों ने उन्हें भी मान्यता देने की मांग की है। डीपीआई को पत्र लिखने के साथ-साथ अलग-अलग क्षेत्र के स्नातकोत्तर सहायक शिक्षक स्थानीय जनप्रतिनिधियों मंत्रियों के पास जाकर अपनी मांग लगातार पहुंचा रहे हैं। अब उनका शासन से सीधे सवाल यह है कि यूडीटी के पद पर पहले भी विषय विकल्प भरकर अंग्रेजी गणित और विज्ञान में कला वाले सहायक शिक्षकों का प्रमोशन किया गया है तो एमए अंग्रेजी वाले को अंग्रेजी विषय में पदोन्नति क्यों नहीं दी जाए जबकि हमारा विषय भी अंग्रेजी है।

सहायक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कोमल प्रसाद साहू ने भी मांग का समर्थन करते हुए कहा है कि जिस प्रकार यूडीटी के लिए संस्कृत साहित्य में स्नातक अथवा स्नातकोत्तर की योग्यता को मान्य किया गया है। उसी प्रकार यूडीटी अंग्रेजी के लिए भी अंग्रेजी में स्नातक के साथ-साथ स्नातकोत्तर की योग्यता को भी मान्यता किया जाए।

अंग्रेजी के 383 शिक्षक पदोन्नत

संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा रायपुर संभाग ने सहायक शिक्षक से शिक्षक पद पर पदोन्नति शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। इसमें शिक्षक विभाग के कुल 773 और ट्राइबल विभाग के 173 शिक्षक शामिल है। दोनों मिलकर शिक्षक बनने वाले सहायक शिक्षकों की संख्या 949 है। हालांकि सिर्फ बलौदा बाजार जिले में 564 पद अभी भी रिक्त है। जारी सूची में शिक्षा विभाग के तहत अंग्रेजी विषय में सबसे अधिक 383 सहायक शिक्षकों की पदोन्नति की गई है। गणित के 246 और विज्ञान के 144 सहायक शिक्षक पदोन्नत हुए हैं।

जिला मुख्यालयों में होगी काउंसलिंग

सहायक शिक्षक से शिक्षक पद पर पदोन्नति होने के बाद शिक्षकों का पदाकन किया जाएगा। इसके लिए फिलहाल जिला मुख्यालयों में ही काउंसलिंग की जाएगी उन्हीं जिले के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति होगी। जिस जिले में वह वर्तमान में सेवा दे रहे हैं। सिर्फ उन्हीं शिक्षकों की काउंसलिंग बाद में होगी जो 1 जिले से दूसरे जिले की स्कूलों में सेवा देना चाहते हैं इसके लिए भी अलग क्रम तैयार किया गया है।

मई माह में जारी हो सकते हैं आदेश

स्कूल में होम एग्जाम भी खत्म हो गई है। साथ ही कक्षाएं भी नहीं लगाई जा रही है। परीक्षा के साथ ही कॉपियों का मूल्यांकन भी किया जा रहा है। 30 अप्रैल के पहले स्कूलों में होम एग्जाम के नतीजे जारी करने का लक्ष्य रखा गया था। इसकी वजह से पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों के नए स्थानों में पदाकन के आदेश मई महीने में जारी किए जाएंगे। इससे शिक्षा विभाग को उम्मीद है कि परीक्षा कार्य प्रभावित नहीं होगा और समय पर सारे कार्य संपादित करने में कोई दिक्कत ही नहीं होगी।

ट्राइबल विभाग 69 सहायक शिक्षक गणित के

बलौदा बाजार जिले में शिक्षा और ड्राइवर विभाग के तहत गणित के 158 अंग्रेजी के 257 विज्ञान के 138 हिंदी के 142 पद रिक्त हैं वही गणित के कुल 315 अंग्रेजी के 417 विज्ञान के 204 पदों के लिए पदोन्नत शिक्षकों की सूची जारी की गई है इसी तरह ड्राइवर विभाग के सबसे अधिक 69 सहायक शिक्षक गणित के 60 विज्ञान के 34 अंग्रेजी और कला के 13 सहायक शिक्षक पदोन्नत हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news