बलौदा बाजार

सडक़ किनारे गंदगी से हो रहे लोग परेशान
01-May-2023 3:58 PM
सडक़ किनारे गंदगी से हो रहे लोग परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 1 मई। नगर में कतिपय गैर जिम्मेदार लोगों द्वारा सडक़ किनारे अथवा खुले स्थान पर कचरा फेंक कर नगरपलिका के स्वच्छता अभियान को पलीता लगाया जा रहा है। इसके द्वारा फेंके गए कचरे इन दिनों तेज हवा चलने से उडक़र आसपास के घरों में पहुंचने से आमजन भी परेशान हैं।

इन कचरों में अधिकांशत: प्रतिबंधित सिंगल यूज़ पॉलीथिन से निर्मित गिलास प्लेट चम्मच आदि शामिल हैं, जो पर्यावरण को क्षति पहुंचाने के साथ आम जनों के लिए भी हानिकारक है। वास्तव में पालिका द्वारा एक सघन अभियान चलाकर ऐसे गैर जिम्मेदारों पर कार्रवाई आवश्यक है।

बेखौफ हैं चखना सेंटर संचालक

नगर के विभिन्न स्थानों पर प्रतिदिन ठेला गुमटी लगाकर खाद पदार्थों का विक्रय करने वाले अधिकांश लोग डिस्पोजल गिलास प्लेट पॉलीथिन पानी पाउच को खुले स्थानों पर उड़ेला जा रहा है। दशहरा मैदान नया बस स्टैंड रोड पुराना बस स्टैंड रायपुर रोड निर्माणाधीन ऑडिटोरियम के समक्ष कई स्थानों पर अंडा दुकान संचालक मुख्य सडक़ पर ही गंदगी का ढेर लगा रहे हैं। रायपुर रोड रिसदा रोड दोनों स्थानों पर शासकीय मदिरा दुकान संचालित है। इन दोनों स्थानों पर दर्जनों ठेला संचालक खाद्य पदार्थ का विक्रय करने के अलावा मदिरापान हेतु डिस्पोजल गिलास उपलब्ध कराते हैं। जहां सडक़ों के किनारे कतार बद्ध होकर लोग सुबह-शाम खुलेआम मदिरा सेवन करते देखे जा सकते हैं।

आसपास निवासरत लोगों द्वारा मना करने पर उनके साथ अभद्रता पर उतारू हो जाते हैं। इन दोनों ही मार्गों में संचालित गुमटी दुकानों के सामने बड़ी संख्या में मदिरा सेवन करने पहुंचे लोगों द्वारा अपनी बाइक सडक़ों पर खड़ा कर दिया जाता है, जिससे आम जनों विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली महिलाओं को आवागमन के दौरान असुविधाजनक परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।

इन स्थानों से प्रतिदिन पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन भी गुजरते हैं, परंतु चखना सेंटर संचालकों पर कार्यवाही नहीं किया जाता है। आम जनों को हो रही असुविधा के मद्देनजर मुख्य मार्ग में लगे ठेला संचालकों पर कार्यवाई की आवश्यकता महसूस किया जा रहा है।

इस संबंध में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी नरेश चौहान का कहना है कि कुछ दिनों पूर्व ही उनके द्वारा रायपुर व रिसदा मार्ग पर चखना सेंटर के संचालक कर रहे लोगों को शराब पिलाने हेतु डिस्पोजल आदि उपलब्ध नहीं कराने की हिदायत दिया था, इसके बावजूद भी यदि उनके द्वारा अवैध कृत किया जा रहा है तो कारवाई किया जाएगा।

प्रतिबंध के बावजूद बिक रहे डिस्पोजल

सिंगल यूज़ पॉलीथिन प्रतिबंध होने के निर्देशों का नगर में खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। पालिका का अमला ऐसे लोगों पर कार्रवाई के प्रति उदासीन हैं। यदा-कदा छोटे फल सब्जी व्यापारियों अथवा खाद्य पदार्थ विक्रय करने वालों पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किया जाता है परंतु खुलेआम सार्वजनिक स्थानों पर ठेला गुमटी लगाकर चखना सेंटर संचालित कर रहे लोगों पर कार्रवाई नहीं किया जाता, वास्तव में ऐसे छोटे व्यापारियों के अलावा नगर के उन बड़े व्यापारियों पर भी कार्रवाई की आवश्यकता है क्योंकि उनके द्वारा ही प्रतिबंध के बावजूद बड़ी संख्या में प्रतिबंधित डिस्पोजल गिलास प्लेट चम्मच आदि का विक्रय किया जा रहा है। इन पर ठोस कार्रवाई के बिना प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोग पर प्रतिबंध संभव नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news