बलौदा बाजार

पात्र हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ता मिलना शुरू
01-May-2023 4:41 PM
पात्र हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ता मिलना शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 1 मई। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा रविवार को राजधानी रायपुर स्थित निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत राशि का अंतरण किया गया। इस योजनान्तर्गत प्रदेश में लगभग एक लाख 27 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, इसमें लगभग 67 हजार 265 पात्र युवाओं को बेरोजगारी भत्ता योजना की राशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित किया गया। जिसके तहत जिले के 2704 पात्र युवाओं को राशि हस्तांतरण का लाभ आज से मिला है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री बघेल ने विभिन्न जिलों के पात्र हितग्राहियों से चर्चा की और कहा कि सबसे ज्यादा खुशी तब होगी जब सभी हितग्राही युवाओं को जल्द रोजगार प्राप्त हो, इन युवाओं को उनकी रुचि के अनुरूप कौशल विकास प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा, जिससे ये सभी युवा स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकें।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि राज्य सरकार ने बेरोजगारी भत्ता के लिए त्वरित अमल कर वादा पूरा किया है। उन्होंने सभी युवाओं को जल्द रोजगार प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी। संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, तेजराम साहू, रूपेश ठाकुर संयुक्त कलेक्टर अनुपम तिवारी, जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा भगत सहित जिले लाभर्थी बेरोजगार युवा उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news