बलौदा बाजार

कुम्हारी जलाशय क्षमता विस्तार के लिए टेंडर प्रकाशित
01-May-2023 8:20 PM
कुम्हारी जलाशय क्षमता विस्तार के लिए टेंडर प्रकाशित

पूर्व विधायक ने जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 1 मई। क्षेत्रवासियों द्वारा विगत लंबे समय से किए जा रहे महत्वपूर्ण मांग कुम्हारी जलाशय का क्षमता विस्तार हेतु टेंडर प्रकाशित होने पर समस्त क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल छाया हुआ है। जिला रायपुर के धरसीवा / तिल्दा के कुम्हारी जलाशय के विस्तार हेतु रायपुर एनर्जेन लिमिटेड से कुम्हारी जलशय तक पाइपलाइन विस्तार हेतु 1930.85 लाख का टेंडर जल संसाधन विभाग रायपुर कृते मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ प्रकाशित किया गया है।

टेंडर भरने की अंतिम तिथि 24.05.2023 तक निर्धारित की गई है। टेंडर प्रकाशित होने पर बलौदाबाजार पूर्व विधायक जनक राम वर्मा ने संपूर्ण बलौदा बाजार क्षेत्रवासियों की ओर से सीएम भूपेश बघेल के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों के द्वारा कुम्हारी जलाशय के विस्तार हेतु मांग विगत लंबे समय से किया जा रहा था, उक्त आवश्यकता को भूपेश बघेल संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रवासियों के मांग के अनुरूप जलाशय की क्षमता वृद्धि हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है।

जलाशय के क्षमता वृद्धि होने पर क्षेत्रवासियों के जल की आवश्यकता को अधिक से अधिक मात्रा में पूरी की जा सकेगी, और इससे भूमिगत जल में भी वृद्धि होगी। इस कार्य की स्वीकृति पर समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से पूर्व विधायक जनक राम वर्मा सहित भानु वर्मा सुरेंद्र ठाकुर जितेन्द्र वर्मा संतोष चंद्राकर भूनेश्वर वर्मा महेश यदु तुका जोगी हरीश वर्मा हेमलाल पाटरे मनसुख जयसवाल नरेश वर्मा भूलन वर्मा थनवार सिंह वर्मा हेमलाल पटरे नंदू वर्मा टिकेट साहू जीवन साहू सुखनंदन वर्मा भोज राम पटेल मोतीराम बंजारे हरी शंकर वर्मा महा चंद दुबे मकसूदन साहू दौलत पाल दिनेश्वर वर्मा जितेंद्र वर्मा अभिषेक वर्मा टिकेश्वर वर्मा पूनम वर्मा लुपचंद वर्मा सुखीराम वर्मा पूनम वर्मा विष्णु यादव ईश्वर वर्मा ओमप्रकाश धर्मेंद्र वर्मा ईश्वर ध्रुव तुकाराम वर्मा रामलाल वर्मा, खुमान सिंह ध्रुव आदि ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार ज्ञापित किए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news