बलौदा बाजार

भूपेश सरकार के विकास कार्यों से विचलित हो रहे भाजपाई-सुशील
01-May-2023 8:46 PM
भूपेश सरकार के विकास कार्यों से विचलित हो रहे भाजपाई-सुशील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 1 मई। आकस्मिक वर्षा से किसानों की क्षतिग्रस्त फसलों का मुआयना करने ग्राम चंदियापथरा पहुँचे कृषि मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को सीधा -सीधा मिल रहा है, जिसके कारण हमारा प्रदेश विकसित होने के साथ विकास की ओर अग्रसर होता जा रहा है।

प्रदेश के किसानों के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्जा माफी के साथ, घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल हाफ योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 23.23 लाख किसानो को 18,208 करोड़ रुपये, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना 4.98 लाख हितग्राहियों को 476.67 करोड़ रुपये, गोधन न्याय योजना में ग्रामीणों, गौठान समितियों और महिला स्व सहायता समूहों को 4.30 करोड़ रुपये,9,270 करोड़ रुपये का किसानों का अल्पकालिक कृषि ऋण माफ, 325 करोड़ रुपये का सिंचाई कर माफ, 4,200 एकड़ आदिवासियों की कृषि भूमि वापस,पहली बार 3 लाख रूपये तक का बिना ब्याज का अल्पकालीन ऋण,10,400 करोड़ रुपये का सिंचाई पर बिजली बचत जैसी जन कल्याण कारी योजनाओं से भाजपा विधायक विचलित हो गये है अपनी खिसकती हुई जनाधार से घबराकर जन मानस में झूठ बोल कर भ्रमजाल फैलाने की पूरी कोशिश कर रहे है, किंतु अब छत्तीसगढिय़ा आपने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिये पूरी तरह समर्पित है अब किसी भी विरोधी की बातों का पुरजोर जवाब देने तैयार हर पररिस्तिथि में है।

शिवरतन शर्मा राज्य सरकार के विकास कार्यों से बोखलाकर अनर्गल और झूठी बयानबाजी कर रहे है नगर पालिका में विकास की गति प्रारंभ हो चुकी है सडक़ नाली निर्माण कार्य हो रहे है, पूरे विधान सभा के पुराने स्कूल में जीर्णोद्धार कार्य प्रारम्भ हो चुके है, गाँव-गाँव मंडी बोर्ड से खाद भवन, किसान भवन,प्रारंभ होने के साथ ही अतिशीघ्र किसान कुटीर निर्माण और सडक़ों का निर्माण कार्य, धान उपार्जन केंद्र में समतलीं करण, बाउंड्रीवाल का निर्माण, चबूतरा के ऊपरी लोहे से छत निर्माण जैसे किसान हितार्थ कार्य भी प्रारम्भ होने जा रहे है। भाजपा विधायक आगामी चुनाव में आपनी होने वाली हार तथा टिकट कटने की पीड़ा से चिंचित हो कर छत्तीसगढिय़ा, छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ी के तहत सम्मान, स्वाभिमान और अस्मिता के प्रतीक भूपेश बघेल पर मनगढ़ंत आरोप लगाकर खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे है। सोसायटी अध्यक्ष शेली भाटिया, दशरथ चंद्राकर, लोकनाथ साहू, हीरालाल साहू सहित उपरोक्त किसान खेतों में जाकर नुकसान फसलों का निरीक्षण किया। पटवारी चंदेल सहित कृषि विभाग के अधिकारी भारती राठौड़ राजपूत विशेष रूप से उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news