बलौदा बाजार

कलेक्टर रजत बंसल के स्थानांतरण पर भावुक लोगों ने दी विदाई
02-May-2023 2:22 PM
कलेक्टर रजत बंसल के स्थानांतरण पर भावुक लोगों ने दी विदाई

कलेक्टर ने कहा- ज्यादा दूर नहीं हूं, जब भी मेरे लायक कोई सेवा हो जरूर बताएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदा बाजार, 2 मई। कलेक्टर रजत बंसल अपने दस माह के अल्प कार्यकाल में आम जनता के बीच एक अच्छी छवि बनाई। लोगों की समस्याओं को हल करने में प्राथमिकता दी, तो वही जिला हास्पिटल और पलारी भाटापारा जैसे स्वास्थ्य केन्द्र में सुविधाओं का विस्तार किया, जिससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिला।

इसके अलावा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने बार नवापारा अभ्यारण सहित शहीद वीरनारायण सिंह की जन्मभूमि सोना खान में वीरनारायण सिंह की स्मृतियों को संजोया। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने शासन की रीपा योजना को बढ़ावा दिया, साथ ही गौठानों में महिला समुहों को प्राथमिकता देकर उन्हें काम दिला आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर किया।

वहीं दिव्यांग रानु को मोटराईज्ड सायकिल प्रदान कर उसकी पढ़ाई करने में सहायता पहुंचाई तो ग्राम अमेरा की लडक़ी के लीवर में समस्या होने की बात पता चलने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से 22 लाख की सहायता दिलाकर उसके इलाज कराने में महती भूमिका का निर्वाह किया।

इन्ही बातों को लेकर जब उनकी बिदाई हुई तो महिलाओं का हुजूम उमड़ पड़ा और लोगों ने उन्हें भावभीनी बिदाई दी। निवृतमान कलेक्टर रजत बंसल ने सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और कहा कि यहां पर विकास में ने शासन की योजनाओं का लाभ आपलोगो को दिलाने की कोशिश की है।

स्थानांतरण एक शासकीय प्रक्रिया है और रायपुर ज्यादा दूर नहीं है जब भी मेरे लायक कोई सेवा होगी बताइयेगा जरूर। आप सभी का बहुत-बहुत आभार।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news