बलौदा बाजार

बेमौसम बारिश की मार, खेतों का जायजा लेने पहुँचे मंडी अध्यक्ष
02-May-2023 2:30 PM
बेमौसम बारिश की मार,  खेतों का जायजा लेने  पहुँचे मंडी अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 2 मई। बरसते पानी में कामता मुसुवाडीह एवं नवागांव में फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा। राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारीयों को मुआवजा प्रकरण तैयार करने दिए निर्देश।

विकासखण्ड सिमगा में बेमौसम की बारिश व ओलावृष्टि से क्षेत्र के विभिन्न गांवों में किसानो की फसलें खराब हो गयी। जिसका मुआयना करने कृषि उपज मण्डी के अध्यक्ष सुशील शर्मा एवं सोसायटी अध्यक्ष शैली भाटिया आज दिनभर हो रहे झड़ी बारिश के बीच ग्राम कामता, मुसुवाडीह, नवागांव पहुँचे। उनके साथ एल्डरमैन हिरेन कोसले, पार्षद दशरथ चंद्राकर, मंडी सदस्य अश्विनी बारले, अरुण यादव, सचिन शर्मा भी थे।

उन्होंने किसानों से मुलाकात कर फसलों को हुए नुकसान की जानकारी लेते हुए ओलावृष्टि के कारण झड़े हुए धान, सब्जी भाजी एवं चना की खड़ी फसलों को हुए नुकसान को देखा। इस बीच कृषि अधिकारी राठौर ने बताया कि सब्जी भाजी के मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं है। हल्का पटवारी वर्षा पुरैना ने बताया कि प्रभावित गांवों में कामता के 40 हेक्टेयर में 45 किसान, नवागांव में 16 हेक्टेयर में 18 किसान, एवं मुसुवाडीह में 20 हेक्टेयर में 24 किसानों ने आज अपना नाम लिखाया है जिसका मुआवजा प्रकरण तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा।

शर्मा ने किसानों से कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल स्वयं किसान हैं उन्हें किसानों की तकलीफ पता है। सरकार ने किसानों के लिए अनेकों हितकारी योजनाएं बनायी है जिसका लाभ उन्हें मिलना चाहिए। हालांकि ग्रीष्मकालीन फसलों के नुक़सान पर मुआवजा का प्रावधान वैसे तो नहीं है लेकिन वे इसके लिए कलेक्टर से मांग करेंगे कि डीएमएफ की राशि, या उद्यानिकी विभाग से या फिर मुख्यमंत्री आपदा कोष से किसानों को मुआवजा दिलाएं।

श्री शर्मा ने कहा कि वे इसके लिए मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री से भी मुलाकात कर मुआवजे की मांग करेंगे। इस दौरान मुसुवाडीह सरपंच रामेश्वरी सुरेश गेंड्रे ने बताया कि इस वर्ष नहर फुट जाने के कारण भाटापारा शाखा नहर से गांव को निस्तारी के लिए पानी नहीं मिला। तथा नवागांव  के किसानों द्वारा जगह जगह अनाधिकृत कुलापा लगाने की शिकायत की। जिस पर मंडी अध्यक्ष शर्मा ने एसडीओ एरीगेशन रविन्द्र मांडले से को फोन पर चर्चा कर फुटे नहर की मरम्मत करने व अनाधिकृत कुलापा को बंद कराने निर्देशित किया। वहीं नवागांव सरपंच रमेश साहू की मांग पर ग्राम झिरिया पहुंच मार्ग से नवागांव हाई स्कूल तक श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना अंतर्गत सडक़ निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने तथा  स्कूल में तीन अतिरिक्त कमरा व सायकल स्टैंड निर्माण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को शीर्घ कार्रवाई करने निर्देशित किया। वहीं ग्रामीणों ने उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए चयनित जमीन पर पंच द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत भी की। जिस एसडीएम सिमगा को शिकायत करने कहा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news