बलौदा बाजार

शा.उ.मा. विद्यालय दतरेंगी में परीक्षाफल घोषित
02-May-2023 8:51 PM
शा.उ.मा. विद्यालय दतरेंगी में परीक्षाफल घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 2 मई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दतरेंगी में कक्षा 9वीं और 11वीं का परीक्षाफल पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्राचार्य टुपेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा घोषित किया गया तथा वर्गवार कक्षा के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष हरप्रसाद वर्मा थे। कक्षा नौवीं के 157 छात्रों में 52.23फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। इसी प्रकार 11वीं के 107 छात्रों में से 69.89फीसदी उत्तीर्ण हुए।

कक्षा 9 वीं में कु. दीपिका ने 88.5फीसदी अंक अर्जित कर प्रथम स्थान ,खुशबू 85.5फीसदी द्वितीय, अभिषेक 84.2फीसदी तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 11 वीं कला संकाय में तोमेश्वरी 81फीसदी ने प्रथम स्थान, सविता वर्मा व वामिनी 73.6फीसदी द्वितीय स्थान, सोनिया 69.4फीसदी तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसीप्रकार कक्षा 11 वीं विज्ञान संकाय में बादल देवांगन ने 93.2फीसदी प्रथम स्थान, निशा साहू 88.8फीसदी द्वितीय स्थान तथा नेहा कुमारी 82.4फीसदी तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य ने छात्रों को भविष्य में आगे बढऩे व सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा प्रदान की मुख्यअतिथि ने आशीर्वचन प्रदान किया। पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन तैयार करने वाली व्याख्याता नेहा रानी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर व्याख्यातागण शेरसिंह लहरे, किरण वर्मा, अंजू ध्रुव, मधुमिता तांडी, नगीना देशलहरा, प्रीति बंजारे, स्टाफ छबील रामटेके, रमाबाई शिंदे पालकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news