बलौदा बाजार

4 साल में 70 प्लेसमेंट कैंप, 6 हजार आवेदन, 244 को रोजगार
04-May-2023 8:11 PM
4 साल में 70 प्लेसमेंट कैंप, 6 हजार आवेदन, 244 को रोजगार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 4 मई। जिला रोजगार कार्यालय में सिर्फ शिक्षित बेरोजगार युवाओं का पंजीयन हो रहा है। यहां सरकारी क्षेत्र में नौकरी देने पर काम नहीं हो रहा है यहां समय-समय पर प्राइवेट सेक्टर में जॉब के लिए प्लेसमेंट कैंप जरूर लगाता है, लेकिन निजी सेक्टरों में नौकरी की सुरक्षा नहीं है। वहीं वेतन और भत्ता कम मिलने से कैंप में युवा रुचि नहीं लेते हैं। सरकारी नौकरी के लिए कई विभागों में रोजगार पंजीयन को अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। परंतु निजी संस्थानों में आज भी प्लेसमेंट कैंप से भर्ती हो रही है। जो रोजगार कार्यालय में आयोजित करता है।

2019 से लेकर अब तक पिछले 4 साल में 5947 पद के लिए 70 प्लेसमेंट कैंप आयोजित किए गए हैं। जिसमें कुल 6837 आवेदन आए, पर रोजगार हासिल किए केवल 244 लोगों ने, क्योंकि अधिकतर बेरोजगार प्राइवेट सेक्टरों के जॉब में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को विभिन्न कोर्स में ट्रेनिंग देने की व्यवस्था है। लाइवलीहुड कॉलेज सकरी मे कंप्यूटर सिलाई मशीन व अन्य कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है। लेकिन 100 फीसदी दी युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाता है। लाइवलीहुड कॉलेज में वर्ष 2022 23 में 150 से अधिक युवाओं को डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर व अन्य ट्रेनिंग दी।

जॉब सिक्योरिटी न होने के कारण युवा रुचि नहीं लेते-मनोरमा

जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा भगत ने बताया कि जॉब सिक्योरिटी न होने से निजी क्षेत्र में नौकरी करने युवा रुचि नहीं लेते हैं। समय-समय पर प्लेसमेंट कैंप का आयोजन करते हैं जिसमें आवेदन तो बराबर आते हैं। मगर आवेदन देने वाले कई युवा दोबारा लौट कर नहीं आते।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news