बलौदा बाजार

बलौदाबाजार : 75 में से 74 अमृत सरोवर का निर्माण पूर्ण
04-May-2023 8:14 PM
बलौदाबाजार : 75 में से 74 अमृत सरोवर का निर्माण पूर्ण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 4 मई। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ग्रामीण इलाकों में पानी के संकट को खत्म करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ने वर्ष 2022-23 में 24 अप्रैल को अमृत सरोवर की शुरूआत किया गया। जिसके तहत जिले के 75 गावों  में 75 अमृत सरोवर (तालाब) निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से अब तक 74 अमृत सरोवर का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है, जिससे भूजल स्तर में सुधार एवं जल सरंक्षण को बढ़ावा मिल रहा है।

पूर्ण हुए अमृत सरोवर में विकासखंड बलौदाबाजार में 10, भाटापारा 16, बिलाईगढ़ 6, कसडोल 24,पलारी के 12 एवं सिमगा के 6 शामिल है। उक्त सरोवर निर्माण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं राज्य के विभिन्न प्रकार की योजना जैसे जिला खनिज न्यास संस्थान,15 वे वित्त योजना जिला पंचायत, मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना,के अभिसरण से कार्यों की स्वीकृति दी गई है। इन कार्यों से ग्रामीणों के मन में जल संरक्षण के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है निश्चित रूप से भविष्य में इस प्रकार की गतिविधि से जल का संरक्षण एवं संवर्धन किया जावेगा लक्ष्य पूर्ति में बलौदाबाजार भाटापारा जिला तीसरे स्थान पर है।

 कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने निर्देशित किया कि आने वाले समय में जिले में 75 नये स्थल का चिन्हांकन कर और अमृत सरोवर का निर्माण कार्य कराया जाएगा। साथ इस कार्यक्रम की व्यापकता से जनप्रतिनिधियों को शामिल कर जल संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति जागरूक किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news