बलौदा बाजार

विभिन्न मांगों को लेकर मीटर रीडर श्रमिकों ने सौंपा ज्ञापन
05-May-2023 2:27 PM
विभिन्न मांगों को लेकर मीटर रीडर श्रमिकों ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 5 मई।
विभिन्न मांगों को लेकर मीटर रीडिंग कर बिजली बिल का वितरण करने वाले श्रमिक ठेका संघ 1 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया है। संघ के सदस्यों ने बिजली ऑफिस भाटापारा में जाकर योगेश देवांगन बिजली ऑफिस के बाबू को ज्ञापन सौंप कर हड़ताल में जाने की जानकारी दी है। 

प्रदेश व्यापी आव्हान पर प्रदेश के सभी जिलों में मीटर रीडर श्रमिकों की यह मांग है। पहली मांग हमें 62 वर्षों तक की जॉब गारंटी मिले। दूसरी मांग है कि आउटसोर्सिंग ठेका प्रथा बंद करके नियमितीकरण कर विभाग में समायोजित किया जाए, तीसरी मांग है कि बिजली बिल वितरण करने वाले हम सब मीटर रीडर को बिना नोटिस तथा कारण बताएं बीना सेवा समाप्त कर दी जा रही है, जिस पर रोक लगाई जाए। 

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से मनमोहन कुर्रे, चूड़ामणि साहू, राजू जायसवाल, धनेश वर्मा, रविदेव वर्मा, रविदास खूंटे, नेतराम साहू, सावंत साहू,अजय, चित्रकान्त रजक, अर्जुन साहू, कमलेश वर्मा, अशोक कुमार यादव, हिमीप वर्मा, गीता दास नंदकुमार पाटले, संजय कुर्रे आदि रीडर साथी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news