बलौदा बाजार

ग्रामीणों से अवैध वसूली, आरोपी गिरफ्तार
05-May-2023 3:32 PM
ग्रामीणों से अवैध वसूली, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लवन/बलौदाबाजार, 5 मई।
अपने आप को पुलिस बताकर ग्रामीणों से अवैध उगाही करने वाले आरोपी  को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया। 

प्रार्थीया सुशीला टंडन निवासी ग्राम डोंगरा ने 4 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई कि  सुबह करीबन 8 बजे अपने घर में थी तभी एक व्यक्ति इसके घर अंदर आकर अपने आपको लवन थाने का पुलिस वाला बताकर तुम शराब बेचते हो कहकर 2000 मांगने लगा। हम लोग शराब नहीं बेचते हैं, कहां से पैसा देंगे बोलने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया है। उक्त व्यक्ति को घरवालों द्वारा पकड़ कर रखा गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 170,451,294, 384,420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

प्रकरण में बलौदाबाजार जिला के संवेदनशील वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सचिन्द्र चौबे तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में थाना लवन प्रभारी उमेश वर्मा एवं एएसआई नरेंद्र मार्कण्डेय के कुशल नेतृत्व में मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कालनरेन्द्र मार्कण्डेय स्टॉफ के साथ मौके पर रवाना हुए एवं उक्त आरोपी को पकड़ा गया एवं हिरासत में लेकर नाम पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम कमल बंजारे कसडोल का रहने वाला बताया एवं जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news